Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Pad SE टैबलेट की अफॉर्डेबल सेगमेंट में हुई एंट्री, तीन वेरिएंट में इस दिन से कर पाएंगे खरीदारी

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:49 PM (IST)

    टैबलेट में 28 घंटे का लंबा बैटरी लाइफ सपोर्ट देने वाली 8000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट के चार्जर से यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिये चार्ज होती है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

    Hero Image
    रेडमी पैड एसई लॉन्च हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने इंडिया में 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ अफॉर्डेबल टैबलेट लॉन्च किया है। Redmi Pad SE के नाम से लाए गए डिवाइस को रेडमी पैड के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह 2022 अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और यह कितने वेरिएंट में आता है आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोसेसर और डिस्प्ले

    इसमें 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स की है। डिस्प्ले टीयूवी Rheinland ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आथी है।

    टैबलेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि रेडमी पेड में मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट दिया जाता है। इसमें LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

    Redmi Pad SE स्पेसिफिकेशन

    लेटेस्ट टैबलेट में 28 घंटे का लंबा बैटरी लाइफ सपोर्ट देने वाली 8,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट के चार्जर से यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिये चार्ज होती है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।

    यह एंड्रॉइड आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। बैक में 8MP सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।

    कीमत और उपलब्धता

    यह टैबलेट तीन वेरिएंट में आता है।

    4GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 12,999 रुपये 

    6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 13,999 रुपये 

    8GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 14,999 रुपये 

    Redmi Pad SE कवर: 1,299 रुपये 

    इस टैबलेट के लिए 24 अप्रैल से अमेजन, फ्लिपकार्ट और Mi eStore स्टोर पर सेल शुरू होने वाली है। स्पेशल लॉन्च प्रमोशन के तहत, Redmi Pad SE पर ICICI बैंक के कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- iPhone Ban: Apple की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें, अब इस देश की मिलिट्री ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह