Redmi 14C 5G की कीमत लॉन्च से पहले हो गई लीक, दाम जानकर हो जाएंगे खुश!
कुछ ही दिनों में Redmi 14C 5G भारत में दस्तक देने वाला है। कंपनी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स तो पहले ही शोकेस कर दिए थे। अब एक टिप्स्टर के हवाले से फोन की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। लीक से ये जानकारी सामने आई है कि ये संभवतः Redmi 14R 5G का रीबैज्ड वर्जन होगा। आइए जानते हैं इस बारे में ज्यादा डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi 14C 5G भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होगा। हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ डिस्प्ले फीचर सामने आ चुके हैं। लॉन्च से पहले, एक टिपस्टर ने अब फोन की संभावित कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। Redmi 14C 5G के डिजाइन और पहले लीक हुए डिटेल से पता चलता है कि ये संभवतः Redmi 14R 5G का रीबैज्ड वर्जन होगा, जिसे सितंबर 2024 में चीन में पेश किया गया था।
Introducing the all-new #Redmi14C 5G – the #2025G smartphone everyone has been waiting for!
— Redmi India (@RedmiIndia) December 27, 2024
It’s time to make a style resolution and elevate your connectivity with the power of #5G.
Launching on 6th January 2025.
Get notified: https://t.co/kUp6U9oLHq
Redmi 14C 5G की संभावित कीमत
टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के एक X पोस्ट के अनुसार, Redmi 14C 5G की कीमत भारत में 4GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 13,999 रुपये होगी। लीक में दावा किया गया है कि बैंक ऑफर या दूसरे एडिशनल बेनिफिट्स के साथ, फोन 10,999 रुपये या 11,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है।
Redmi 14C 5G के फीचर्स
टिप्स्टर ने कहा कि Redmi 14C 5G में संभवतः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला था कि हैंडसेट में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी हो सकती है। इस बीच, फोन के डिजाइन को दिखाने वाले ऑफिशियल टीजर ये कंफर्म करते हैं कि फोन में AI-सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा।
Redmi 14C 5G को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच HD+ स्क्रीन मिलेगी। दावा किया गया है कि ये TÜV Rheinland के लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। हैंडसेट डुअल सिम कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।
प्रमोशनल पोस्टर से ये कंफर्म हुआ है कि Redmi 14C 5G को स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। ये देश में Amazon और Xiaomi India की वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही आपको ये भी बता दें कि Redmi 14C 5G मौजूदा Redmi 14C 4G वेरिएंट के साथ उपलब्ध हो सकता है, जिसे अगस्त 2024 में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।