शानदार डील: नया साल शुरू होते ही iPhone 16 की घटी कीमत, हजारों की बचत का मौका
iPhone 16 की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। इसके सभी वेरिएंट का दाम 5000 रुपये तक कम हो गया है। लॉन्च के बाद पहली बार इस पर प्राइस ड्रॉप देखने को मिला है। एपल ने इसे पिछले साल 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसे काम दाम में अपना बनाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया साल शुरू होते ही एपल के iPhone 16 की कीमत में जबरदस्त कटौती की गई है। सितंबर में लॉन्च के वक्त इसकी कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब इसकी प्रभावी कीमत कम है। अगर आईफोन को अभी खरीदा जाता है तो ग्राहकों की अच्छी-खासी बचत हो सकती है। इसका दाम 5000 रुपये तक घट गया है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
iPhone 16 की नई कीमत
iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी इसकी कीमत 5000 रुपये घटकर 74,900 रुपये हो गई है। 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये में आया था, जो अब 84,900 रुपये में बिक रहा है। वहीं 512GB स्टोरेज की कीमत फिलहाल 1,04,900 रुपये है। जबकि लॉन्च के वक्त इसका दाम 1,09,900 रुपये था।
बैंक ऑफर्स की डिटेल
अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ICICI और कोटक बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी छूट मिल रही है। इसे EMI के साथ भी ग्राहक खरीद सकते हैं। iPhone 16 ब्लैक, पिंक, टील, व्हाइट और अल्ट्रामरीन कलर में आता है। इस पर 41,000 हजार रुपये से भी ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसका लाभ लेने के लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन पूरी करनी होंगी।
iPhone 16: स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है। इसमें A18 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है और iOS 18 पर चलता है। यह एपल इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर वाला 48MP का वाइड-एंगल कैमरा और f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 16 को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।