Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi के स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर डील, 5 हजार से ज्यादा की करें बचत

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:00 AM (IST)

    Smartphone Deal बढ़िया कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदारी के लिए खोज रहे हैं तो ये डील आपके काम की हो सकती है। Redmi 11 Prime पर एक शानदार डील ऑफर की जा रही है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 4GB रैम वाले डिवाइस की खरीदारी 10 हजार से कम में कर सकते हैं।

    Hero Image
    Redmi 11 Prime Online Deal Bumper Discount Offer

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर पुराने स्मार्टफोन को चला कर बोर गए हैं और नए स्मार्टफोन के लिए एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बनाने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन पर सस्ती डील ऑफर की जा रही है। इस डील का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा स्मार्टफोन मिल रहा है सस्ता

    दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी के Redmi 11 Prime पर सस्ती डील ऑफर की जा रही है। इस स्मार्टफोन के 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

    Redmi 11 Prime डिवाइस की खरीदारी अगर रिलायंस डिजिटल से करते हैं तो फोन को मात्र 9299 रुपये में खरी सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9499 रुपये लिस्ट की गई है। इतना ही नहीं, डिवाइस पर बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।

    बैंक ऑफर में कर सकते हैं सस्ती खरीदारी

    फोन को 446.47 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, HDFC Bank Easy से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

    ICICI Instant bank Discount के साथ 500 रुपये की बचत कर सकते हैं।

    Redmi 11 Prime की खूबियां

    • प्रोसेसर- Mediate Helio G99, 6nm Processor
    • डिस्प्ले- 6.58 inch FHD+ Display
    • बैटरी - 5000 mAh Battery
    • कैमरा-50 MP +2 MP Primary Camera
    • वेरिएंट-4 GB Memory, 64 GB Storage

    बता दें, रेडमी का ये स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। रेडमी का यह डिवाइस Redmi 11 Prime तीन कलर ऑप्शन Peppy Purple, Flashy Black और Playful Green के साथ आता है।

    Disclaimer: Redmi 11 Prime स्मार्टफोन पर बताया गया ऑफर खबर लिखे जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही खरीदारी करें।