Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 10A अब मिल रहा है बेहद सस्ती कीमत में, जानिए फोन के ऑफर और फीचर्स के बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 11:46 AM (IST)

    Redmi 10A स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इससे कम कीमत में होने के बावजूद फोन में अच्छी बैटरी मिलती है। अब अमेज़न पर यह फोन काफी सस्ती कीमत में मिल रहा है। जानिए फोन से जुड़े ऑफर को।

    Hero Image
    Redmi 10A photo credit- Redmi India & Amazon

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi 10A चीनी कंपनी Xiaomi का एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें कम कीमत में भी कई फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में पेश किया था। उस समय फोन के 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत (MRP) 11,999 रुपये थी। लेकिन अब Amazon फोन पर काफी अच्छी ख़ासी छूट दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 10A अब कितने का मिल रहा है

    Amazon पर Redmi 10A का 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल अब 8,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन को आप अगर HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदते हैं, तो आप 5 प्रतिशत के रूप में 250 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    इसके साथ ही यहाँ EMI का विकल्प भी मौजूद हैं। अमेज़न फोन के साथ गाने सुनने के लिए Spotify की सब्स्क्रिप्शन भी फ्री दे रहा है। इसके अलावा फोन पर 8,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसके कारण फोन आपको बेहद सस्ती कीमत में मिल सकता है।

    Redmi 10A के फीचर्स

    1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.53 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1600 × 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।

    2 कैमरा- इस फोन में 13 MP का सिंगल बैक कैमरा मिलता है। तो वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

    3 प्रोसेसर- इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

    4 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, साथ ही इसमें 10W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

    5 मेमोरी- इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

    6 ओएस- यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।

    7 अन्य फीचर्स- इस फोन में 4G नेटवर्क, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, माइक्रो USB और 3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Lava Blaze 5G Review: लावा का 5G स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ क्या अच्छा भी है? जानिए इस रिव्यू में