Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24GB रैम के साथ Red Magic 9 Pro सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, सिर्फ 16 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा डिवाइस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 11:37 PM (IST)

    Nubia जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो RedMagic 9 सीरीज है। इस स्मार्टफोन को AnTuTu प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसमें इस सीरीज के एक डिवाइस यानी RedMagic 9 Pro के फीचर्स सामने आए है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Red Magic 9 Pro सीरीज मे 24GB रैम मिलता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले कुछ हफ्ते में Nubia अपमे कस्टमर्स में नए स्मार्टफोन के लॉन्च करने की तैयारी में है। रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज 23 नवंबर को चीन में लॉन्च हो सकती है। ये सीरीज रेड मैजिक 8 प्रो लाइनअप की सक्सेसर सीरीज है, जिसको 2023 में जनवरी में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में 6.8-इंच फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। नूबिया ने अपनी लेटेस्ट सीरीज के डिजाइन का खुलासा किया है। AnTuTu ने बेस मॉडल के स्कोर की जानकारी की गई है।

    AnTuTu ने दिया इतना स्कोर

    • इस डिवाइस को AnTuTu ने NX769J मॉडल नंबर के साथ पेश किया है, जिसको 2,290,773 AnTuTu स्कोर है।
    • जहां सीपीयू स्कोर 516,397, जीपीयू स्कोर 904,492 और MIM स्कोर 457,734 है। आइये इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - 24GB रैम और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें सारी डिटेल्स

    Red Magic 9 Pro के फीचर्स

    • ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जिसमें कई खास फीचर्स मिल सकते हैं।
    • नए रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जिसमें 24GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
    • रेड मैजिक 9 प्रो में आपको BOE Q9+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 2000Hz की टच सैंपलिंग दर, 2,160Hz की PWM डिमिंग दर और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • रेड मैजिक 9 प्रो फोन में आपको एंड्रॉइड 14-बेस्ड रेडमैजिक ओएस 9.0 मिलता है।

    रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज को एक्स ग्रेविटी प्लेटफॉर्म 2.0 में नए वन-क्लिक हैंडहेल्ड मोड और सुपर क्लासिक मोड के साथ एक एडवांस कंसोल भी मिलेगा।

    रेड मैजिक 9 प्रो मॉडल में आपको 165W वायर्ड ‘मैजिक फ्लैश चार्जिंग’ सपोर्ट दिया गया है जो आपके फोन को 16 मिनट में जीरो से 100 तक चार्ज कर देगा।

    यह भी पढ़ें - Airtel vs Jio: ये है जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते एक जैसे प्लान, जानिए कौन का है बेहतर