Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24GB रैम और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें सारी डिटेल्स

    ASUS अपने नए ROG 8 सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में तीन मॉडल ROG Phone 8 ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 ultimate हो सकते हैं। नई रिपोर्ट में पता चला है कि ASUS ROG Phone 8 अल्टीमेट को गीकबेंच पर चिपसेट रैम और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 21 Nov 2023 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Asus ROG Phone 8 में मिलेंगे कई बेहतरीन परफॉर्मेंस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Asus ROG Phone 8 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन मिलता है, जिसमें इसमें ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 Ultra शामिल है। बता दें कि ये ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर है, जिसमें ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate मॉडल शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कंपनी ने अभी तक ROG phone 8 सीरीज के लॉन्च की टाइमलाइन नहीं बताई है। हालांकि लॉन्च के पहले इसके फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इसमें इसके के प्रोसेसर है। हाल ही में हाई-एंड अल्टीमेट मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और अब यह फोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

    यह भी पढ़ें - Airtel vs Jio: ये है जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते एक जैसे प्लान, जानिए कौन का है बेहतर

    गीकबेंच में सामने आई ये डिटेल्स

    • बता दें कि गीकबेंच 3C सर्टिफिकेशन साइट में ASUS ROG फोन 8 अल्टीमेट को ASUS_AI2401_D मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
    • इस फोन में आपको एंड्रॉइड 14 OS और 24GB रैम पर काम करता है।
    • अल्टीमेट मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।
    • इस डिवाइस को गीकबेंच डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,235 और मल्टीकोर टेस्ट में 7,098 स्कोर मिला है।
    • वहीं इसके 16GB रैम मॉडल को डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,213 स्कोर और मल्टी-कोर सेगमेंट में 7,408 स्कोर मिले हैं।
    • पूरे फीचर्स के बात करें तो इसमें 16GB और 24GB रैम ऑप्शन, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Android 14 OS और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
    • ASUS ROG फोन 8 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

    ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर

    • ROG Phone 7 मॉडल में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।
    • इसमें एड्रेनो 740 GPU दिया गया हैं, जो स्टॉर्म व्हाइट कलरवे और फैंटम ब्लैक ऑप्शन में मिलता है।
    • नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें पुराने मॉडल में 30 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।

    यह भी पढ़ें - AI Ready: Amazon ने किया फ्री एआई स्किल ट्रेनिंग देने का एलान, स्कॉलरशिप का भी होगा मौका