Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च हुए ये दो नए फोन, डिजाइन भी है कूल; तगड़ी बैटरी से हैं लैस

    Red Magic 10S Pro और 10S Pro+ को चीन में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन Snapdragon 8 Elite Leading Edition प्रोसेसर 16GB LPDDR5T RAM और 1TB UFS 4.1 Pro स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें Red Core R3 Pro गेमिंग चिप 50-मेगापिक्सल कैमरा और Redmagic AI OS 10.5 है। इनमें 7500mAh तक की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 28 May 2025 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    Red Magic 10S Pro और Red Magic 10S Pro Plus को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Red Magic 10S Pro को सोमवार को चीन में Red Magic 10S Pro+ के साथ लॉन्च किया गया। दोनों हैंडसेट 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite 'Leading Edition' प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमें 16GB तक LPDDR5T RAM और 1TB तक UFS 4.1 Pro स्टोरेज है। इनमें इन-हाउस Red Core R3 Pro गेमिंग चिपसेट और कम्पोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग 2.0 टेक्नोलॉजी है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Redmagic AI OS 10.5 पर चलते हैं। इनमें 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले सेल्फी शूटर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Red Magic 10S Pro और Red Magic 10S Pro+ की कीमत

    Red Magic 10S Pro की कीमत चीन में 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 4,999 (लगभग 59,200 रुपये) से शुरू होती है, जिसे डार्क नाइट और डे वॉरियर शेड्स में पेश किया गया है। इसी तरह 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 65,100 रुपये) रखी गई है। वहीं, ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग वर्जन की कीमत 12GB + 256GB के लिए CNY 5,299 (लगभग 62,700 रुपये) और 16GB + 512GB के लिए CNY 5,799 (लगभग 68,700 रुपये) तय की गई है।

    Red Magic 10S Pro+ के 16GB + 512GB डार्क क्वांटम वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,000 रुपये) है। जबकि, डार्क नाइट और सिल्वर विंग के 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत CNY 6,299 (लगभग 74,600 रुपये) और 24GB + 1TB के लिए CNY 7,499 (लगभग 77,000 रुपये) रखी गई है। Red Magic 10S सीरीज के सभी वेरिएंट्स ऑफिशियल ई-स्टोर के जरिए देश में उपलब्ध हैं।

    Red Magic 10S Pro Mingchao Limited Edition 16GB + 512GB ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,000 रुपये) है। ये चीन में जून में बिक्री पर आएगा।

    Red Magic 10S Pro और Red Magic 10S Pro+ के फीचर्स

    Red Magic 10S Pro और 10S Pro+ में 6.85-इंच 1.5K (1,216×2,688 पिक्सल) OLED BOE Q9+ डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है। स्क्रीन 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग और 2,592Hz PWM डिमिंग रेट सपोर्ट करती है।

    दोनों Red Magic 10S Pro सीरीज स्मार्टफोन 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite 'Leading Edition' चिपसेट पर चलते हैं, जिसमें सेल्फ-डेवलप्ड Red Core R3 Pro डेडिकेटेड गेमिंग चिप है। ये 16GB तक LPDDR5T RAM और 1TB तक UFS 4.1 Pro स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन Android 15-बेस्ड Redmagic AI OS 10.5 के साथ आते हैं।

    Red Magic 10S Pro लाइनअप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए कम्पोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग 2.0 टेक्नोलॉजी है। इनमें 23,000 rpm हाई-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन, 12,000mm² 3D VC कूलिंग सिस्टम और 5,200mm² सुपरकंडक्टिंग कॉपर फॉइल हैं। हैंडसेट 120fps गेमिंग सपोर्ट करने का दावा करते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए, Red Magic 10S Pro और 10S Pro+ में 16-मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर है। रियर में इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर हैं।

    टॉप-ऑफ-द-लाइन Red Magic 10S Pro+ में 7,500mAh बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि बेस Red Magic 10S Pro में 7,050mAh बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। दोनों फोन में DTS:X Ultra साउंड के साथ डुअल 1115K स्पीकर्स हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C 3.2 Gen 2 पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट्स का डायमेंशन 163.42×76.14×8.9mm है और वजन 229 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने इस प्लान को किया अपडेट, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा