Move to Jagran APP

Realme X3 SuperZoom के लॉन्च से पहले रिटेल बॉक्स और सभी फीचर्स आए सामने

Realme X3 SuperZoom को ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। (फोटो साभार- Ishan Agarwal/Twitter)

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 01:28 PM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 01:30 PM (IST)
Realme X3 SuperZoom के लॉन्च से पहले रिटेल बॉक्स और सभी फीचर्स आए सामने
Realme X3 SuperZoom के लॉन्च से पहले रिटेल बॉक्स और सभी फीचर्स आए सामने

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme अपने फ्लैगशिप X सीरीज के अगले स्मार्टफोन्स Realme X3 SuperZoom को जल्द लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन के बारे में काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। अब जो नई लीक्स सामने आईं हैं, इसमें फोन के सभी फीचर्स के साथ-साथ रिटेल बॉक्स भी सामने आया है। फोन का लुक और डिजाइन कंपनी के इस साल लॉन्च हुए 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X50 Pro की तरह ही है। इस स्मार्टफोन को भी ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

prime article banner

टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स और डिवाइस की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। साथ ही, इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारियां शेयर की है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल और 30W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। अपने ट्विट में टिप्स्टर ने Realme X3 और Realme X3 SuperZoom दोनों का जिक्र किया है। लेकिन, ट्विट के आखिर में साफ किया है कि ये जानकारी सिर्फ Realme X3 SuperZoom के बारे में है। कंपनी Realme X3 को भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

Realme X3 SuperZoom के फीचर्स की बात करें तो ये 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में कैमरे पर मुख्य फोकस किया गया है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 64MP (f/1.8) का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया जा सकता है। फोन में तीसरा सेंसर 8MP का दिया जा सकता है, जो कि 5X ऑप्टिकल और 60X डिजिटल जूम और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ आ सकता है। फोन में चौथा 2MP का माइक्रो सेंसर दिया जा सकता है।

सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें फ्रंट में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें 32MP का प्राइमरी वाइड एंगल फ्रंट सेंसर और 8MP का सेकेंडरी वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन्स आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू में आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन कर सकता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.