Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme लेकर आ रही है Narzo स्मार्टफोन सीरीज, Redmi और POCO को मिलेगी टक्कर

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2020 06:38 PM (IST)

    Realme ने एक पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही बाजार में Narzo सीरीज में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है (फोटो साभार Realme)

    Hero Image
    Realme लेकर आ रही है Narzo स्मार्टफोन सीरीज, Redmi और POCO को मिलेगी टक्कर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme 6 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके सा​थ ही कंपनी ने वियरेबले सेगमेंट में कदम रखते हुए Realme Band को भी पेश किया था। साथ ही अपने अपकमिंग Realme TV को लेकर भी खुलासा किया। वहीं अब कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए जानकारी दी है कि जल्द ही Realme Narzo भारत में दस्तक देने वाला है। हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया है कि Realme Narzo सीरीज के तहत कंपनी कौन-सा डिवाइस लॉन्च करने वाली है। लेकिन सामने आए टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी ने नई स्मार्टफोन सीरीज होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट और वेबसाइट पर एक टीजर शेयर किया है। जिसमें अपकमिंग प्रोडेक्ट Narzo के बारे में जानकारी दी गई है कि जल्द ही कंपनी ये डिवाइस बाजार में लेकर आने वाली है। हालांकि कंपनी ने प्रोडेक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अपकमिंग प्रोडेक्ट की कुछ फीचर्स जरूर शेयर किए हैं।

    वैसे Realme की नई सीरीज Narzo के बारे में जानकारी सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कंपनी का सब-ब्रांड भी हो सकता है जो कि Redmi और Poco के फोन का टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

    कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Narzo नाम का एक पेज लाइव किया है जिसमें इस नई सीरीज के लोगों के साथ ही कुछ शब्द लिखे हुए हैं। Narzo के साथ बोल्ड, यूनीक, पावर और जेन ज़ेड लिखा हुआ है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डिवाइस के फीचर्स हो सकते हैं। यानि अपकमिंग डिवाइस डिजाइन के मामले में कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स की तुलना में बोल्ड और यू​नीक होगा। साथ ही इसमें यूजर्स को बड़ी बैटरी क्षमता मिलने वाली है।