Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme UI 5.0: रियलमी ने Android 14 बेस्ड अपडेट का अर्ली एक्सेस रोलआउट किया शुरू, इन तीन स्मार्टफोन को मिल रहा मौका

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 11:00 AM (IST)

    रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए Realme UI 5.0 अपडेट का अर्ली एक्सेस रोलआउट शुरू कर दिया है। Realme UI 5.0 अपडेट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। कंपनी के मुताबिक नए अपडेट के साथ यूजर्स को प्राइवेसी-सिक्योरिटी परफोर्मेंस और डिजाइन को लेकर पहले से बेहतर सुविधा देखने को मिलेंगी। नया अपडेट फिलहाल Realme Narzo 60 Pro 5G Realme Narzo 60 5G और GT NEO 3T को ही मिल रहा है।

    Hero Image
    रियलमी ने Android 14 बेस्ड अपडेट का अर्ली एक्सेस रोलआउट किया शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए Realme UI 5.0 अपडेट का अर्ली एक्सेस रोलआउट शुरू कर दिया है। Realme UI 5.0 अपडेट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। कंपनी के मुताबिक नए अपडेट के साथ यूजर्स को प्राइवेसी-सिक्योरिटी, परफोर्मेंस और डिजाइन को लेकर पहले से बेहतर सुविधा देखने को मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-से स्मार्टफोन को मिल रहा नया अपडेट

    Realme UI 5.0 अपडेट का अर्ली एक्सेस फिलहाल रियलमी के तीन ही स्मार्टफोन के लिए पेश किया जा रहा है। इन स्मार्टफोन में Realme Narzo 60 Pro 5G, Realme Narzo 60 5G और Realme GT NEO 3T को शामिल किया गया है।

    अगर आप भी इन तीनों ही डिवाइस में से किसी एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लेटेस्ट अपडेट के अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः मौके पर चौके वाली डील! 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला ये फोन हुआ सस्ता, 13 हजार रुपये से कम में खरीदें डिवाइस

    ऐसे पाएं Realme UI 5.0 अपडेट का अर्ली एक्सेस

    • सबसे पहले स्मार्टफोन को अपडेट करना होगा।
    • अब Settings, About device, Version, Version Number पर 7 बार टाइप करना होगा।
    • अब Settings पर क्लिक कर About device और realme UI 4.0 पर टैप करना होगा।
    • अब टॉप पर ही थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
    • यहां से Beta program पर क्लिक कर Early Access और Apply Now पर क्लिक करना होगा।
    • अब अपनी डिटेल्स को सबमिट कर प्रोसेस को पूरा करना होगा।

    Realme UI 5.0 के क्या मिल रहा है खास

    • Realme UI 5.0 अपडेट के साथ यूजर का कलर एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यूजर को नेचुरल और क्लीयर कलर देखने को मिलेंगे।
    • Realme UI 5.0 अपडेट के अर्ली एक्सेस के साथ यूजर को नए रिंगटोन और स्मूदर सिस्टम एनिमेशन की सुविधा मिल रही है।
    • Realme UI 5.0 अपडेट के साथ बेहतर बैटरी लाइफ, पिन प्राइवेसी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।