Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के इस अपकमिंग फोन में मिलेगा कूलिंग फैन, साथ में 15000mAh की बहुत बड़ी बैटरी

    Realme 27 अगस्त को होने वाले Realme 828 Fan Festival में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी 15000mAh बैटरी और बिल्ट-इन कूलिंग फैन होगी। फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन भी सामने आए हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये कॉन्सेप्ट फोन होगा या मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    Realme दमदार बैटरी के साथ एक नया फोन पेश करने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 15,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी इस फोन को 27 अगस्त को होने वाले 'Realme 828 Fan Festival' में पेश करेगी। अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन का एक अहम एलिमेंट टीज किया है। इसमें बिल्ट-इन कूलिंग फैन दिया जाएगा जो थर्मल मैनेजमेंट में मदद करेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल के दूसरे कलर ऑप्शन की झलक भी दिखाई गई है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कॉन्सेप्ट फोन होगा या फिर मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने कूलिंग फीचर्स के लिए जारी किया टीजर

    रियलमी ने इस फोन को लेकर इंडोनेशिया में इंस्टाग्राम रील के जरिए टीजर जारी किया है। कंपनी ने इसे 'Chill Fan Phone' बताया और कहा कि इसमें 'बिल्ट-इन AC मिलेगा। फोन के लेफ्ट फ्रेम पर एक ग्रिल भी नजर आती है जिससे हवा निकल सकती है और डिवाइस को ठंडा रख सकती है।

    15,000mAh बैटरी के साथ आने वाला ये रियलमी स्मार्टफोन नई इंस्टाग्राम रील में ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाई दिया है। ये कलर Realme GT 7T के IceSense ब्लू वेरिएंट से ज्यादा सैचुरेटेड है। बैक पैनल किनारों से कर्व्ड है, लेकिन इसका फ्रेम बैक पैनल से मैच नहीं करता और मेटालिक फिनिश के साथ आता है।

    कैमरा मॉड्यूल भी Realme GT 7T जैसा ही नजर आ रहा है। टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्क्वायर-शेप्ड कैमरा आइलैंड है जिसमें सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। अभी तक ये पता नहीं चला है कि इसमें कितने कैमरे होंगे।

    टीजर में गोल आकार का LED फ्लैश भी दिखाया गया है, जो Realme GT 7T जैसा ही है। फोन के निचले हिस्से में Realme ब्रांडिंग दी जाएगी।

    गौर करने वाली बात ये है कि रियलमी ने मई में एक Realme GT कॉन्सेप्ट फोन भी दिखाया था। उसमें 10,000mAh बैटरी और 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन 8.5mm से कम मोटा था और इसका वजन थोड़ा ज्यादा 200 ग्राम से ऊपर था। उस कॉन्सेप्ट डिवाइस में ‘Mini Diamond’ आर्किटेक्चर दिया गया था जिसमें इंटरनल कंपोनेंट्स को नए तरीके से अरेंज किया गया था ताकि बड़ी बैटरी फिट हो सके। इसके अलावा उसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक पैनल भी था।

    अब देखना ये होगा कि 828 Fan Festival में लॉन्च होने वाला फोन यही कॉन्सेप्ट मॉडल है या कोई और नया डिवाइस। असली जानकारी तो 27 अगस्त को ही सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें: 120Hz की डिस्प्ले और 108W का स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ Blaupunkt Mini QD TV, जानें कीमत और खूबियां