Realme Pad 2 टैबलेट की भारत में सेल शुरू, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
Realme Pad 2 टैबलेट की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इस टैबलेट को Realme और Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। रियलमी का यह टैबलेट भारत में 19999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस टैब पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह टैब 19 जुलाई को लॉन्च हुआ था।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Pad 2 टैबलेट की भारत में सेल शुरू हो गई है। रियलमी का यह टैबलेट भारत में 19 जुलाई को लॉन्च किया गया था। रियलमी के इस टैब के हाइलाइट्स की बात करें तो यह मीडियाटेक प्रोसेसर, AI रियर कैमरा और 8360mAh की बैटरी और 33Wh चार्जिंग के साथ आता है। यहां हम आपको इस टैब के इंडिया सेल डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कीमत और सेल ऑफर्स
- Realme Pad 2 टैबलेट का बेस वेरिएंट 6GB + 128GB के साथ 19,999 रुपये की कीमत में आता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ 22,999 रुपये के साथ आता है।
- रियलमी के Pad 2 टैबलेट को Realme और Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह टैब इंस्पिरेशन ग्रीन और इमेजिनेशन ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
ऑफर्स की बात करें तो इस टैबलेट को 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी के टैब को नौ महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही स्टूडेंट को 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।
Realme Pad 2: की खूबियां
डिस्प्ले : Realme Pad 2 टैब में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 11.5-इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2000 × 1200 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.5 प्रतिशत है।
प्रोसेसर : Realme Pad 2 में कंपनी ने मीडियाटेक का Helio G99 चिपसेट दिया है। इस टैबलेट में कंपनी ने Dolby Atmos सपोर्ट के सथ क्वाड स्पीकर और दो माइक्रोफोन दिए हैं। यह टैबलेट नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा : रियलमी के इस टैब में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी और सेंसर : Realme Pad 2 स्मार्टफोन में Bluetooth 5.2 और Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी के टैब में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोमीटर और एक्सीलेरेशन सेंसर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग : रियलमी के Pad 2 में 8360mAh की बैटरी और 33Wh चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
रैम और वेरिएंट्स : रियलमी का यह टैब दो वेरिएंट में आता है। यह 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस टैब की रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह टैब एंड्रॉइड 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Realme UI 4.0 पर रन करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।