सिर्फ 17,499 रुपये में 7000mAh बैटरी वाला पतला 5G फोन, 50MP कैमरा भी
Realme P4 5G बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा है। अभी इस फोन पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद कीमत 18499 रुपये रह जाती है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध हैं जिससे यह और भी आकर्षक डील बन जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme आपके लिए एक जबरदस्त डिवाइस लाया है जो इस वक्त फ्लिपकार्ट पर शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Realme P4 5G जो 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। साथ ही इस डिवाइस में आपको 50MP का रियर कैमरा भी मिल जाता है। इसके अलावा भी डिवाइस में कई शानदार AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक शानदार फोन ढूंढ रहे हैं तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए...
Realme P4 5G पर डिस्काउंट ऑफर
दरअसल realme P4 5G की वैसे तो एक्चुअल प्राइस 20,999 है लेकिन अभी कंपनी इस फोन पर फ्लैट 2500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 18,499 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं फोन पर कई खास बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं जहां कुछ चुनिंदा बैंक के Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर भी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 17,499 रुपये रह जाती है।
Flipkart SBI Credit कार्ड और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ तो फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है जो इस डील को और भी शानदार बना देता है। इसके अलावा इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां आपको अपने पुराने फोन की वैल्यू 17,200 रुपये तक मिल सकती है जिसके साथ ही कंपनी 2000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यानी एक्सचेंज ऑफर के साथ तो यह डिवाइस और भी शानदार बन जाती है।
Realme P4 5G के खास फीचर्स
डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.77 इंच का शानदार डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ फोन में 6 GB RAM और 128 GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। फोन का कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है जहां बैक में 50MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा है जबकि सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 7000 mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे काफी ज्यादा पावरफुल बना देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।