Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,000mAh बैटरी के साथ Realme 15T लॉन्च, IP69 रेटिंग और डाइमेंसिटी मैक्स चिपसेट भी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    Realme ने भारत में 7000mAh बैटरी और डाइमेंसिटी मैक्स चिपसेट के साथ Realme 15T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Realme 14T का अपग्रेड मॉडल है जिसमें AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स हैं। Realme 15T में IP69 रेटिंग भी दी गई है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखेगी। यह डिवाइस कई शानदार खूबियों के साथ आता है।

    Hero Image
    7,000mAh बैटरी के साथ Realme 15T लॉन्च, IP69 रेटिंग और डाइमेंसिटी मैक्स चिपसेट भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार Realme 15T के नाम से अपना नया डिवाइस पेश किया है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस Realme 14T का अपग्रेड मॉडल है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट भी मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और कुछ AI फीचर्स भी मिलते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15 की भारत में शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये है। हालांकि बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो जाती है। चलिए पहले डिवाइस के कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

    Realme 15T के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.57-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इस फोन में 1,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। इतना ही नहीं यह फोन ओलियोफोबिक कोटिंग वाले DT Star D+ ग्लास के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 6400 मैक्स चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

    साथ ही इस फोन में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है और यह 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में 6W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, यानी आप इस फोन से अपने किसी अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66/IP68/IP69 रेटिंग दी गई है जो इसे और भी खास बना देता है।

    Realme 15T के कैमरा स्पेक्स

    कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा लग रहा है जहां EIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही फोन में 10x तक के डिजिटल जूम का सपोर्ट भी मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 2MP का मोनोक्रोम कैमरा भी है। डिवाइस के कैमरा में आपको नाइट, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, प्रो, डुअल-व्यू, सिनेमैटिक, टिल्ट-शिफ्ट, हाई-रेज़ोल्यूशन जैसे कई अन्य मोड्स भी मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए सामने की तरफ डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा है।

    Realme 15T की कीमत

    • डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।
    • डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
    • डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।

    फोन की पहली सेल 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Realme का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और 50MP सेल्फी कैमरा भी