सिर्फ 15,499 रुपये में 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 50MP कैमरा और AI फीचर्स भी
Realme P4 5G स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में एक शानदार विकल्प है। इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। मीडियाटेक 7400 चिपसेट और 7000mAh की बैटरी के साथ यह फोन दमदार प्रदर्शन करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी समय से 20 हजार रुपये के बजट में शानदार बैटरी वाले 5G फोन की तलाश में हैं, तो realme P4 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जिसका बैक डिजाइन आने वाले iPhone 17 प्रो से काफी मिलता जुलता-सा लगता है। इस फोन में न सिर्फ आपको बड़ी बैटरी मिलने वाली है, बल्कि इस डिवाइस में आपको मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर भी मिलता है।
इसके साथ ही इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद यह फोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आता है। फोन में 4500 नेट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी है। फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं। चलिए सबसे पहले स्मार्टफोन डील पर एक नजर डालते हैं।
Realme P4 5G पर डिस्काउंट ऑफर
Realme ने कुछ समय पहले यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी असल कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन अब कंपनी इस फोन को मात्र 18,499 में खरीदने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं, फोन पर एक जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप कुछ बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर ₹1000 का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां आपको ₹2000 की छूट मिलेगी। इन दोनों ऑफर्स को मिलाकर आप फोन को मात्र 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme P4 5G के खास फीचर्स
Realme के इस शानदार डिवाइस में आपको 6.77-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस फोन में 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन में खास 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। डिवाइस का वजन सिर्फ 185 ग्राम है और यह सिर्फ 7.58mm पतला है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट है। डिवाइस में खास हाइपर विजन AI चिप भी है। फोन में एआई लैंडस्केप भी है जो फोटो को बेहतर बनाने के लिए है। साथ ही फोन में एआई इरेजर और एआई ग्लेयर रिमूवर भी दिया गया है।
डिवाइस में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है जिसके साथ 7,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में पीछे की तरफ 50MP का रियर कैमरा है, जबकि आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।