Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सस्ते फोन ला रहा Realme, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन; कितनी होगी कीमत?

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:01 PM (IST)

    रियलमी 18 तारीख को दो नए स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। Realme P3x 5G का डिजाइन काफी पतला और हल्का होगा। इसकी मोटाई 7.94mm होगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें लूनर सिल्वर स्टेलर आइसफील्ड डिजाइन के साथ आएगा। वहीं मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आएंगे। इसकी कीमत कम रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Realme P3x 5G फोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने भारत में Realme P3x 5G और स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह दोनों डिवाइसेज Realme P-सीरीज के नए एडिशन होंगे। Realme P3x 5G को अफोर्डेबल सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग फोन के बारे में कई तरह की डिटेल भी रिवील कर दी है। इसका डिजाइन भी सामने आ गया है। फोन में कैसी खूबियां दी जा सकती हैं और इसकी कीमत कितनी रहने का अनुमान है। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P3x 5G: डिजाइन और कलर ऑप्शन

    Realme P3x 5G का डिजाइन काफी पतला और हल्का होगा, इसकी मोटाई 7.94mm होगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें लूनर सिल्वर स्टेलर आइसफील्ड डिजाइन के साथ आएगा। वहीं, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आएंगे। इस फोन में वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि P3 Pro में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। 

    Realme P3x 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट

    बैटरी- 6,000mAh की बैटरी

    चार्जिंग- 80W फास्ट चार्जिंग

    डिस्प्ले- क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले

    कैमरा- ट्रिपल कैमरा सेटअप

    यह स्मार्टफोन Realme P2 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। P3 Pro का बजट फ्रेंडली ऑप्शन माना जा रहा है। स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आ रहा है। इसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।

    लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी

    Realme P3x 5G भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होगा। जल्द ही कंपनी इस फोन की कीमत और बिक्री की डिटेल शेयर करेगी। इसकी अवेलेबिलिटी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म हो चुकी है। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

    Realme P3 Pro भी होगा लॉन्च

    कंपनी प्रेस रिलीज में कंफर्म किया है कि Realme P3 Pro 'नेबुला डिजाइन' के साथ आएगा जिसमें एक सेल्युलॉइड टेक्सचर होगा। ये 'ल्यूमिनस कलर-चेंजिंग फाइबर' से लैस है जो लाइट को एब्जॉर्ब करता है और अंधेरे में चमकता है। यूजर्स के लिए ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए '42-डिग्री गोल्ड कर्वेचर' दिए जाने का भी दावा किया गया है।

    Realme P3 Pro को देश में तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन्स - गैलेक्सी पर्पल, नेबुला ग्लो और सैटर्न ब्राउन में ऑफर किया जाएगा। फोन के ऑफिशियल लैंडिंग पेज पर टीजर में दावा किया गया है कि अपकमिंग हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स को पूरा करता है। इसमें 7.99mm थिन प्रोफाइल भी होगा।

    यह भी पढ़ें- Realme GT 7 Pro Racing Edition: क्वालकॉम के तगड़े Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च

    comedy show banner