Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 Pro Racing Edition: क्वालकॉम के तगड़े Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:52 PM (IST)

    Realme GT 7 Pro Racing Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह फोन नंवबर में लॉन्च Realme GT 7 Pro का नया एडिशन है जिसे कंपनी ने रेसिंग एडिशन नाम दिया है। रियलमी का यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन में 16GB तक की रैम मिलती है।

    Hero Image
    Realme GT 7 Pro Racing Edition चीन में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 Pro Racing Edition चीन में क्वालकॉम के प्रीमियम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। रियलमी का यह फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro का रेसिंग एडिशन है। Realme GT 7 Pro Racing Edition स्मार्टफोन में 1.5K OLED डिस्प्ले, Android 15 OS और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यहां हम आपको रियलमी के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 Pro Racing Edition कीमत

    Realme GT 7 Pro Racing Edition को चीन में 3099 CNY (करीब 36,900 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन की सीधी टक्कर OnePlus Ace 5 Pro से हैं, जिसकी चीन कीमत 3,399 CNY (करीब 40,400 रुपये) से शुरू होती है। यह फोन Neptune Explorer Edition (ब्लू) और Star Trail Titanium कलर ऑप्शन में आता है। Realme GT 7 Pro Racing Edition को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

    • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज - CNY 3,099 (करीब 36,900 रुपये)

    • 16GB + 256GB - CNY 3,399 (करीब 40,400 रुपये)

    • 12GB + 512GB - CNY 3,699 (करीब 44,000 रुपये)

    • 16GB + 512GB - CNY 3,999 (करीब 47,500 रुपये)

    Realme GT 7 Pro Racing Edition की स्पेसिफिकेशन्स

    Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का 1.5K 8T LTPO OLED माइक्रो क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया गया है। यह फोन 16GB तक रैम सपोर्ट करते हैं। रियलमी का यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करता है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX896 है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में 16 मेगापिसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    रियलमी के इस फोन में 6,500mAh की Titan बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। गेमिंग के दौरान फोन चार्जिंग पर फोन हीट न करें इसके लिए इस फोन मे बायपास चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: सरप्राइज: Android यूजर्स भी ले पाएंगे Apple के इस ऐप का मजा! मिलेंगे कमाल के फीचर्स