Realme P3 Pro मिलेगा ये खास डिजाइन, अंधेरे में यूजर्स हो जाएंगे सरप्राइज; जानें डिटेल
Realme P3 Pro को भारत में 18 फवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन के काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही दे दी थी। अब लेटेस्ट डेवलपमेंट में हैंडसेट के कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया गया है। साथ गी ये कंपनी ने ये भी बताया है कि फोन में सेगमेंट ग्लो-इन-द-डार्क नेबुला डिजाइन दिया जाएगा। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme P3 Pro 18 फरवरी को भारत में पेश होने वाला है। अपकमिंग हैंडसेट के कई मेजर फीचर्स जैसे चिपसेट, डिस्प्ले और बैटरी डिटेल्स को कन्फर्म कर दिया गया है। जारी टीजर में बताया गया है कि फोन GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा और दावा किया गया है कि ये 'ऑप्टिमाइज्ड BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) परफॉर्मेंस' ऑफर करेगा। अब, कंपनी ने टीज किया है कि हैंडसेट 'ग्लो इन द डार्क डिजाइन' के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया गया है।
ग्लो इन द डार्क डिजाइन के साथ आएगा Realme P3 Pro
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कंफर्म किया है कि Realme P3 Pro 'नेबुला डिजाइन' के साथ आएगा जिसमें एक सेल्युलॉइड टेक्सचर होगा। ये 'ल्यूमिनस कलर-चेंजिंग फाइबर' से लैस है जो लाइट को एब्जॉर्ब करता है और अंधेरे में चमकता है। यूजर्स के लिए ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए '42-डिग्री गोल्ड कर्वेचर' दिए जाने का भी दावा किया गया है।
Realme P3 Pro को देश में तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन्स - गैलेक्सी पर्पल, नेबुला ग्लो और सैटर्न ब्राउन में ऑफर किया जाएगा। फोन के ऑफिशियल लैंडिंग पेज पर टीजर में दावा किया गया है कि अपकमिंग हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स को पूरा करता है। इसमें 7.99mm थिन प्रोफाइल भी होगा।
.@TheRaghav_Juyal slays in style, and the #realmeP3Pro5G slays in the dark.
— realme (@realmeIndia) February 11, 2025
Segment’s first glow-in-the-dark design is #BornToSlay just like him!
Search for the #realmeP3Pro5G on @Flipkart to know more:https://t.co/p9FT51EBa0https://t.co/fTFutAUyxU
Realme ने पहले कंफर्म किया था कि P3 Pro Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा और दावा किया गया है कि इसमें एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम होगा।

कंपनी ने क्राफ्टन के साथ GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी को को-डेवलप किया है। Realme P3 Pro इस फीचर से लैस होगा। AI अल्ट्रा-स्टेडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पांस इंजन और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ इसे BGMI गेमप्ले के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक होने का दावा किया गया है। हैंडसेट Realme ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।