Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P3 Pro ने Geekbench पर दिखाया दम, कम कीमत लॉन्च होगा धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 09:27 AM (IST)

    Realme P3 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने को तैयार है। रियलमी का यह फोन कम बजट में दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। कंपनी ने इसके लिए क्राफ्टन का मिलकर GT Boots टेक्नोलॉजी तैयार की है। यह फीचर BGMI जैसे हाई-एंड गेम्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।

    Hero Image
    18 फरवरी को लॉन्च होगा Realme P3 Pro

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने कन्फर्म किया है कि वह 18 फरवरी को Realme P3 Pro स्मार्टफोन पेश करेगा। लॉन्च से ठीक पहले रियलमी का यह स्मार्टफोन Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही इस अपकमिंग फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। Realme P3 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 4nm प्रोसेस पर बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P3 Pro की परफॉर्मेंस

    Realme P3 Pro के बेंचस्कोर की बात करें तो Geekbench लिस्टिंग में इसने सिंगल-कोर में 1196 और मल्टी-कोर में 3309 स्कोर प्राप्त किए हैं। इसकी परफॉर्मेंस वनीला मॉडल Realme P3 से बेहतर है। गीकबेंच में Realme P3 का स्कोर 1110 और 3136 पॉइन्ट थे। रियलमी के इस फोन में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। यह अफोर्डेबल चिपसेट है, जिसके चलते इसका स्कोर प्रो मॉडल से कुछ कम है।

    Realme P3 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स

    Realme P3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। रियलमी के इस अपकमिंग फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा।

    • 50MP का प्राइमरी कैमरा
    • 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस
    • 2MP का मैक्रो सेंसर

    सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि यह मात्र 55 मिनट में जीरो से 100 प्रसेंट चार्ज हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ChatGPT ने खेला सबसे बड़ा दांव, सर्च इंजन में गूगल के दबदबे को अब मिलेगी असली चुनौती

    गेमिंग के लिए खास GT Boots टेक्नोलॉजी

    गेमिंग लवर्स के लिए Realme P3 Pro में GT Boots टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसे कंपनी ने KRAFTON के साथ मिलकर विकसित किया गया है। यह फीचर BGMI जैसे हाई-एंड गेम्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इसमें AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control और AI Motion Control जैसे टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।

    यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro Launch Date: रियलमी ला रहा सस्ता गेमिंग फोन, कम कीमत में मिलेगी धाकड़ परफॉर्मेंस

    comedy show banner
    comedy show banner