Realme P3 5G और P3 Ultra 5G भारत में 19 मार्च को होंगे लॉन्च, इन फीचर्स के साथ आएंगे फोन
Realme अपने अगले स्मार्टफोन्स P3 5G और P3 Ultra 5G को काफी समय से टीज कर रहा है। कंपनी ने दोनों फोन्स के लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी दी है। अब कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट ऑफिशियली कंफर्म कर दी है। इसके साथ ही कंपनी उसी दिन नए TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करने जा रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme P3 5G और P3 Ultra 5G हैंडसेट्स को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी ने कंफर्म किया है। इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के कई मेजर फीचर्स जैसे प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। नए स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी TWS ईयरफोन्स के पेयर को भी पेश करेगी। ये नए फोन्स में देश में फरवरी में पेश हुए Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G को जॉइन करेंगे।
Realme P3 5G, P3 Ultra 5G भारत में लॉन्च
कंपनी के प्रेस रिलीज के मुताबिक Realme P3 5G और Realme P3 Ultra 5G भारत में 19 मार्च को लॉन्च होंगे। दोनों हैंडसेट्स देश में Flipkart और Realme India ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। गौर करने वाली बात ये है कि ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उसी दिन Realme Buds T200 Lite TWS ईयरफोन्स भी अनवील किए जाएंगे।
Realme P3 Ultra 5G के फीचर्स
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Realme P3 Ultra दुनिया का पहला हैंडसेट होगा जिसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट होगा। कहा जा रहा है कि इसने AnTuTu स्कोर में 1.45 मिलियन से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं। ऑफिशियल लैंडिंग पेज से पता चलता है कि फोन में 12GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट होगा।
Realme P3 Ultra 5G में GT Boost टेक्नोलॉजी का सपोर्ट होगा, जो यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। दावा किया गया है कि ये BGMI में 90fps गेमप्ले को तीन घंटे तक स्टेबल रख सकता है और 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने बताया कि हैंडसेट में 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम होगा।
Realme P3 Ultra 5G का डिस्प्ले 2,500Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में 6,000mAh बैटरी होगी जो 80W AI बायपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी, जिससे गेमिंग के दौरान ओवरहीटिंग रोकी जा सकेगी। इसमें पांच साल की ड्यूरेबिलिटी देने का दावा किया गया है।
Realme P3 5G के फीचर्स
वनीला Realme P3 5G में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। कहा जा रहा है कि ये 15 परसेंट इम्प्रूव्ड CPU परफॉर्मेंस ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि इसने AnTuTu टेस्ट में 7,50,000 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। हैंडसेट में GT Boost फीचर्स जैसे AI Motion Control और AI Ultra Touch Control सपोर्ट करेंगे।
Realme ने कंफर्म किया कि स्टैंडर्ड Realme P3 5G BGMI के लिए 90fps गेमप्ले सपोर्ट करेगा। इसमें बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग मिलने का दावा है। Antenna Array Matrix 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट से 'सबवे जैसे लो-सिग्नल एरियाज' में कनेक्टिविटी 30 परसेंट बेहतर होगी।
Realme P3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ AMOLED ई-स्पोर्ट्स डिस्प्ले होगा। ये 6,000mAh 'Titan' बैटरी के साथ आएगा जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग होने की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।