Realme 14 5G स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, सस्ते में मिलेंगे एक से बढ़कर एक धांसू फीचर
Realme 14 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 12GB RAM की रैम दी जा सकती है। रियलमी के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी का यह फोन Realme 14 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और कलर वेरिएंट्स को लेकर डिटेल्स सामने आ चुके हैं। रियलमी का यह फोन UAE की TDRA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर RMX5070 के साथ स्पॉट किया गया है। दिलचस्प है कि इस फोन का मॉडल नंबर Realme P3 5G से मिलता है। ऐसे में संभव है कि दोनों डिवाइस एक ही जैसे स्पेक्स के साथ आए।
Realme 14 5G में क्या होगा खास?
MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Realme 14 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में 256GB की स्टोरेज दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी के इस फोन को तीन कलर - पिंक, सिल्वर और टाइटेनियम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। य
Realme 14 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 12GB RAM की रैम दी जाएगी, जो Android 15 पर रन करेगा। अपकमिंग Realme 14 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

रियलमी के बजट सेगमेंट के अपकमिंग के कैमरा को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
रूमर्स की माने तो Realme 14 5G स्मार्टफोन Realme Neo 7x 5G का रीब्रांड वर्जन होगा। इस फोन का मॉडल नंबर RMX5071 है। हालांकि, इसका फाइनल डिजाइन और फीचर कुछ अलग होंगे। रियलमी के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Realme 14x और 14 Pro Lite 5G के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी ने कुछ दिनों पहले Realme 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी इस मॉडल को यूनीक ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जो अपना कलर चेंज करता है। इस फोन में बेहतर लो-लाइट और जूम सपोर्ट वाला Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।