Move to Jagran APP

Realme Narzo N55 और Narzo 60 5G सीरीज पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स और कीमत

Realme अपने कुछ स्मार्टफोन पर ऑफर्स दे रहा है जिसमें Realme Narxo N55 Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G शामिल हैं। बता दें ये सेल स्वतंत्रता दिवस के तहत पेश की जा रही है। इस सेल को 13 अगस्त से 17 अगस्त तक लाइव रखा जाएगा। आप इस फोन को अमेजन और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Fri, 11 Aug 2023 07:54 PM (IST)Updated: Fri, 11 Aug 2023 07:55 PM (IST)
Realme nazro n55 and realme nazro 60 series getting huge discount on amazon,

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर की घोषणा की है। इसमें Realme Narxo N55, Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G शामिल हैं। ऑफर 13 अगस्त से शुरू होंगे और 17 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे। खरीदार इन फोन पर Amazon India वेबसाइट और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर विशेष ऑफर पा सकते हैं।

रियलमी विशेष ऑफर्स

विशेष ऑफर के तहत Realme खरीदारों को Realme Narzo 60 Pro 5G  की खरीद पर फ्लैट 1,000 रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है। खरीदार Amazon.in पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी पा सकते हैं।

यूजर Amazon.in और realme.com पर Realme narzo 60 5G की खरीद पर 750 रुपये के कूपन के साथ-साथ Amazon.in पर 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।

Realme Narzo N55 (6GB+128GB) के लिए यूजर 750 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं और Rrealme Narzo N55 (4GB+64GB) के लिए यूजर Amazon.in और realme.com पर 500 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं।

Realme Narzo N55 और Narzo 60 5G सीरीज की कीमत

Realme Narzo N55 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं Narzo 60 Pro 5G की कीमत 23,999 रुपये और Narzo 60 5G की कीमत 17,999 रुपये है। आइय़े इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo N55 में फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन वाली 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। हैंडसेट में सामने की तरफ एक पंच होल कैमरा कटआउट है, जिसमें फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 6GB LPDDR4X रैम के साथ जुड़ा है। Realme Narzo N55 में 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है।

Realme Narzo 60 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 60 5G में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 8GB फिजिकल रैम और 8 GB वर्चुअल रैम है, इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज भी है। Narzo 60 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

 Narzo 50 5G  स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है और यह Realme UI 4.0 पर चलता है। Realme Narzo 60 Pro में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Realme Narzo 60 Pro में 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED है। इसमें 12GB फिजिकल रैम और 12GB डायनामिक रैम है। साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 4000 से ज्यादा वेब सीरीज और 250000 से ज्यादा फोटो स्टोर किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 100MP प्रो लाइट कैमरा है, जो SuperOIS को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2x इन-सेंसर जूम तकनीक है, जो अद्भुत तस्वीरें खींचती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.