Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP AI कैमरा वाला नया रियलमी फोन सस्ते में खरीदने का आज आखिरी मौका, 11 हजार रुपये से कम में मिलेगा 5G Smartphone

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 10:40 AM (IST)

    10 से 11 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है। इस प्राइस रेंज में आप रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन Realme Narzo N65 5G चेक कर सकते हैं। दरअसल इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि सस्ती खरीदारी का आज यह आखिरी मौका होगा।

    Hero Image
    50MP AI कैमरा वाला नया रियलमी फोन सस्ते में खरीदे का आज आखिरी मौका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 10 से 11 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।

    इस प्राइस रेंज में आप रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन Realme Narzo N65 5G चेक कर सकते हैं। दरअसल, इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    Realme Narzo N65 5G की कितनी है कीमत

    Realme Narzo N65 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये पड़ती है।

    हालांकि, कंपनी इस फोन को 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। यानी Realme Narzo N65 5G के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

    हालांकि, यहां बताना जरूरी होगा कि इस फोन को सेल में आज यानी 3 जून 2024 को रात 12 बजे से पहले तक ही खरीदा जा सकता है।

    आज रात 12 बजे के बाद फोन की सेल खत्म हो जाएगी। रियलमी के इस फोन को Amber Gold और Deep Green कलर में घर ले जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Realme ने चुपके से पहले ही लॉन्च कर दिया NARZO N65 5G, कल होनी थी फोन की एंट्री

    किन खूबियों के साथ आता है Realme Narzo N65 5G

    प्रोसेसर-रियलमी फोन MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट के साथ लाया गया है।

    डिस्प्ले- Realme Narzo N65 5G को 6.67 HD+ 120hz पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन 500nit पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज- रियलमी का यह फोन 4GB/6GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो नया रियलमी फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- Narzo N65 5G को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आया है।

    पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए रियलमी फोन को IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें