Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme Narzo 80 Lite, 5G की ताकत और कीमत भी होगी कम

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 07:34 PM (IST)

    Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। Amazon पर टीज़र जारी किया गया है जो 5G कनेक्टिविटी और 6000mAh बैटरी की पुष्टि करता है। यह नारजो 80 सीरीज का तीसरा फोन है जिसमें 7.94 एमएम थिकनेस और दो रंग विकल्प मिलेंगे। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। कीमत किफायती होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Realme Narzo 80 Lite भारत में जल्द लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। इस फोन को टीज करते हुए कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर माइक्रो वेबसाइट लाइव की है। यह नारजो 80 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। अपकमिंग Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने इसकी बैटरी कैपेसिटी को कन्फर्म किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Narzo 80 Lite इंडिया लॉन्च डिटेल्स

    Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन के लॉन्च को अमेजन पर टीज किया गया है। इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट लाइव की है। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

    Realme Narzo 80 Lite के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म करते हुए कंपनी ने बताया यह 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

    इससे पहले कंपनी ने Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x स्मार्टफोन में भी 6,000mAh बैटरी दी थी। इसके साथ ही Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन में कंपनी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।

    Realme Narzo 80 Lite डिजाइन

    Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन की बैटरी के साथ डिजाइन को भी कंपनी ने टीज किया है। यह फोन 7.94 एमएम थिकनेस के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का अपकमिंग फोन दो कलर ऑप्शन - पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च होगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ एंट्री करेगा, जिसके दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेंगे। इसका डिजाइन Realme Narzo 80 Pro से काफी अलग होगा, जिसमें कंपनी ने सर्कूलर कैमरा डिजाइन दिया है। इस फोन का डिजाइन Narzo 80 Lite की तरह होगा।

    Realme Narzo 80 Lite की संभावित कीमत

    Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन को दो वेरिएंट - 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दिया है। यह फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले रियलमी ने Realme Narzo 80 Pro को 19,999 रुपये और Narzo 80x को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

    यह भी पढ़ें: 3000 रुपये प्रति माह होगी Starlink के अनलिमिटेड डेटा प्लान की कीमत! भारत में जल्द शुरू होगी सर्विस