Realme Narzo 10 की कीमत और लाइव इमेज हुई लीक, 26 मार्च को होगा लॉन्च
Realme Narzo सीरीज भारतीय बाजार में 26 मार्च को लॉन्च की जाएगी। लेकिन इससे पहले लीक्स के जरिए इसकी कीमत और डिजाइन से जुड़ी जानकारी सामने आई है (फोटो साभार Realme India)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर Narzo सीरीज का खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी 26 मार्च को भारत में ये स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है। Narzo सीरीज के तहत कंपनी Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च करेगी। साथ ही इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है। जिसके अनुसार इस सीरीज में 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। वहीं अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन Narzo 10 की कीमत और लाइव इमेज शो की गई है।
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक Realme Nazro 10 को मॉडल नंबर RMX2040 दिया गया है। साथ ही इसकी एक लाइव इमेज भी शेयर की गई है। जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। स्लिम डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन के साइड पैनल में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
One of my source just tipped that RMX2040, possibly the upcoming #realme Narzo 10, was spotted in retail store and had a pretty decent benchmark score. The Mediatek G80 seems like a good processor, on par with SD712. Looks like Narzo will start from sub-15K segment?#realmeNarzo10 pic.twitter.com/0c1NMnZg8p
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) March 20, 2020
वहीं ट्वीट में बताया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा जो कि हाल ही में म्यांमार में लॉन्च किए गए Realme 6i स्मार्टफोन में उपयोग किय गया है। Realme Nazro 10 को भारतीय बाजार में 15,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है और इसके लिए यूजर्स को फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
Realme की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Realme Nazro 10 सीरीज गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। जो कि 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। वहीं इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले एक स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और दूसरे स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।