Realme Narzo 10, 10A के लॉन्च से पहले सामने आए कई फीचर्स, जानें संभावित कीमत
Realme अपने बजट स्मार्टफोन सीरीज Narzo 10 10a को 21 अप्रैल को लॉन्च करेगा। इसे पिछले महीने 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था। लॉकडाउन को देखते हुए इसे लॉन्च नहीं किया गया।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने नए बजट स्मार्टफोन सीरीज को 21 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। Realme Narzo 10, 10a को पिछले महीने 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद इस स्मार्टफोन के लॉन्च को रद्द कर दिया गया था। कंपनी अब इस स्मार्टफोन को 21 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। मार्च में ही इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने कई फीचर्स टीज किए थे। कंपनी इस नए बजट स्मार्टफोन सीरीज को केवल भारत में ही लॉन्च कर रही है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के सामने आए फीचर्स के बारे में...
Realme ने अपने ट्विटर हैंडल से इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर के बारे में आज ही ट्वीट किया है। Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 82 प्रतिशत तक का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया जाएगा। एक अन्य ट्वीट में इसके बैटरी और इसके प्रोसेसर के बारे में भी कंपनी ने टीज किया है। फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। वहीं, फोन में MediaTek G80 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
Immerse yourself and #FeelThePower of a cinematic experience with none other than #realmeNarzo10.
Know more: https://t.co/hQGc0tJYkA" rel="nofollow pic.twitter.com/EnxIFGgZP4
— realme (@realmemobiles) April 19, 2020
कैमरा फीचर
Realme Narzo 10 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP AI क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 48MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन Realme Narzo 10a में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का टेलिफोटो या डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
संभावित कीमत
Realme Narzo 10, 10a दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 के साथ आ सकते हैं। Realme Narzo 10 में USB Type C चार्जिंग सपोर्ट जबकि Narzo 10a में माइक्रो USB चार्जिंग जैक दिए जा सकते हैं। Narzo 10 को 4GB/6GB RAM ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, Narzo 10a को 3GB/4GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Narzo 10 की कीमत 15,000 रुपये के आस-पास रहने की संभावना है। वहीं, Narzo 10a को 10,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।