नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी की नई पेशकश कंपनी के ग्राहकों के लिए खास होने वाली है। कंपनी की नई पेशकश Realme GT Neo 5 को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। जानकारी हो कि रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 इसी महीने 9 फरवरी को चीन में अपनी धमाकेदार एंट्री करने की पूरी तैयारी कर चुका है।
कंपनी ने Realme GT Neo 5 को लेकर कुछ फीचर्स की जानकारी दी है। हालांकि, रियलमी के नए स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी भी मार्केट में पहले ही लीक हो चुकी थी। अब कंपनी ने Realme GT Neo 5 को लेकर ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।
नए स्मार्टफोन का डिसप्ले के बारे में कंपनी ने दी जानकारी
रियलमी ने Realme GT Neo 5 के डिसप्ले को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि नया डिवाइस 1.5K डिसप्ले के साथ आएगा, जिसमें यूजर को 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। यही नहीं कंपनी ने बताया है कि Realme GT Neo 5 में Sony IMX890 मेन सेंसर पेश किया जा रहा है।
डिवाइस में मेन सेंसर को ओआईए (optical image stabilisation) और टर्बो रॉ फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। वहीं प्रोसेसर की जानकारी कंपनी ने पहले ही देते हुए बताया था कि Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ पेश होगा।
Realme GT Neo 5 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा पेश
इसके अलावा चीन में लॉन्च होने वाले इस डिवाइस में 240W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। बता दें रियलमी कुछ समय पहले ही Realme GT Neo 5 का एक टीजर भी जारी कर चुकी है। टीजर के साथ इस स्मार्टफोन की पहली लुक भी ग्राहकों के सामने आ चुकी है। यह मॉडल मैट फिनिश के साथ पर्पल कलर में दिखा है।
ये भी पढ़ेंः AI और AR टेक्नोलॉजी बदल रही जिंदगी जीने का तरीका, एक-दूसरे से कितनी अलग है ये तकनीक
हर पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करने की नहीं रहेगी झंझट, UPI Lite से सिंगल टैप में होगा काम