Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा Realme का ये फोन, मिलेगा Ricoh GR कैमरा सिस्टम

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके कैमरा फीचर्स की पुष्टि की है। फोन में Ricoh GR Camera System, सेगमेंट-फर्स्ट 200MP Ultra Clarity Telephoto Lens और प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स मिलेंगे। चीन में लॉन्च हुए मॉडल की तरह इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी और स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।

    Hero Image

    Realme GT 8 Pro भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है। फोन का फोकस फोटोग्राफी पर होगा, जिसमें तीन बड़े इमेजिंग अपग्रेड शामिल हैं- Ricoh GR कैमरा सिस्टम, सेगमेंट का पहला 200-मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लैरिटी टेलीफोटो लेंस और प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स। खास बात ये है कि Realme GT 8 Pro को अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था, जिसमें 7,000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 8 Pro कैमरा डिटेल्स

    कंपनी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, Ricoh GR सिस्टम का सेंटर एक 50-मेगापिक्सल एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा है, जिसे Ricoh ऑप्टिकल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 7P लेंस और फाइव-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है, जो ग्लेयर और घोस्टिंग को कम करती है।

    Realme GT 8 Pro में एक डेडिकेटेड Ricoh GR Mode दिया गया है, जिसमें 28mm और 40mm फोकल लेंथ्स मिलती हैं। इसमें पांच फिल्म-स्टाइल कलर प्रोफाइल्स शामिल हैं- Positive, Negative, High-Contrast B&W, Standard, और Monotone, साथ ही एक सिग्नेचर शटर साउंड भी है, जो फोटो क्लिक करते समय रियल कैमरा जैसा अनुभव देता है। यूजर्स इसमें कस्टम टोनिंग और Ricoh-स्टाइल वाटरमार्क भी अप्लाई कर सकते हैं।

    Realme GT 8 Pro में 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसमें 1/1.56-इंच सेंसर है। ये 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x लॉसलेस जूम, और 12x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.0 अपर्चर है।

    वीडियो के लिए फोन 4K 120fps Dolby Vision सपोर्ट करता है जो मेन और टेलीफोटो दोनों लेंस पर काम करता है। साथ ही ये 4K 120fps 10-bit Log और 8K 30fps रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

    कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme GT 8 Pro भारत में भी डिटैचेबल और स्वैपेबल रियर कैमरा डिजाइन के साथ लॉन्च होगा, ठीक उसी तरह जैसा इसका चीनी वेरिएंट है। ये फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से पावर्ड होगा, जिसमें एक डेडिकेटेड Hyper Vision+ AI चिप भी होगा।

    फोन Android 16-बेस्ड Realme UI 7 पर काम करेगा। इंडियन वेरिएंट में फ्लैट 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। ये डिवाइस 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा और इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Instagram स्टोरीज को Meta AI से ऐसे करें एडिट, बदल जाएगा पूरा लुक