Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:56 PM (IST)

    रियलमी ने भारत में GT 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन - Realme GT 7 Realme GT 7T और GT 7 Dream Edition लॉन्च किए हैं। इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। Realme GT 7 में ट्रिपल कैमरा और GT 7T में डुअल कैमरा सेटअप है। GT 7 Dream Edition को एस्टन मार्टिन के साथ मिलकर बनाया गया है।

    Hero Image
    Realme GT 7 सीरीज के तीन फोन लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7, Realme GT 7T और Realme GT 7 Dream Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी ने GT सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिपसेट, 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। Realme GT 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही Realme GT 7T में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Realme GT 7 Dream Edition को Aston Martin की F1 Team के साथ मिलकर स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 और Realme GT 7T की कीमत

    Realme GT 7 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे कंपनी ने 46,999 रुपये में पेश किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन - IceSense Black और IceSense Blue में बिक्री के लिए आएगा।

    Realme GT 7T को भी तीन वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट की बात करें तो इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 34,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी के साथ 37,999 रुपये और तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन को तीन कलर - IceSense Black, IceSense Blue और Racing Yellow दिया गया है।

    बैंक ऑफर के साथ Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन को क्रमश: 34,999 रुपये और 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इनकी पहली सेल 30 मई को अमेजन इंडिया और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।

    Realme GT 7 Dream Edition को कंपनी ने सिंगल 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन Aston Martin Racing Green shade में लाया गया है। इसकी सेल 13 जून को शुरू होगी।

    Realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन

    डुअल सिम (नैनो+eSIM) वाले Realme GT 7 स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ लाया गया है। रियलमी के इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K(1,264x2,780 पिक्सल) और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह पहले फोन है, जो 120fps स्टेबल फ्रेम रेट पर PUBG और BGMI सपोर्ट करता है।

    Realme GT 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX906 सेंसर है। इसका साइज 1.56-इंच का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर (OIS) सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Realme GT 7 में Bluetooth 5.4, GPS, NFC, और Wi-Fi 7 का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP69 रेटिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में कई एआई आधारित फीचर्स जैसे AI Glare Removal, AI Landscape+, और AI Translator का सपोर्ट दिया गया है। Realme के फोन में 7000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    Realme GT 7T के स्पेसिफिकेशन

    Realme GT 7T स्मार्टफोन के सिम, सॉफ्टवेयर, सेल्फी कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पीड GT 7 स्मार्टफोन जैसी है। Realme GT 7T स्मार्टफोन में 6.80-इंच (1,280X2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। रियलमी के इस फोन में 7700mm स्क्वायर सिंगल यूनिट वैपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है।

    फोटोग्राफी के लिए Realme GT 7T स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 1.56-इंच इमेज सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 6, डुअल बैंड GPS, NFC, और Wi-Fi 6 दिया गया है। Realme GT 7T में 7000mAh की बैटरी के साथ 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन के लिए कंपनी का कहना है कि वह छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज करेगी। इन दोनों फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि ये दुनिया के पहले फोन हैं, जिसमें ग्रेफीन-बेस्ड IceSense डिजाइन दिया गया है।

    Realme GT 7 Dream Edition के स्पेसिफिकेशन

    Realme ने Realme GT 7 और Realme GT 7T के साथ स्पेशल GT 7 Dream Edition स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने Aston Martin Aramco Formula One Team के साथ मिलकर तैयार किया है। इसे Aston Martin के सिग्नेचर ग्रीन कलर में पेश किया गया है, जिसके बैक पैनल में सिल्वर विंग लोगो भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Realme के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 48 घंटे तक चलेगी बैटरी; AI फीचर्स से हैं लैस