Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 48 घंटे तक चलेगी बैटरी; AI फीचर्स से हैं लैस

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:15 PM (IST)

    Realme Buds Air 7 Pro TWS ईयरफोन्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये 53dB ANC और 45ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं। इनमें AI लाइव ट्रांसलेटर जैसे फीचर्स भी हैं। इनकी कीमत 5499 रुपये है और ये कई रंगों में उपलब्ध हैं। ये सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। इनमें 11mm और 6mm डुअल-डैक ड्राइवर सेटअप और IP55 रेटिंग भी है।

    Hero Image
    Realme Buds Air 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Buds Air 7 Pro TWS ईयरफोन्स मंगलवार को भारत और कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए। कंपनी का दावा है कि ये केस के साथ सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। ईयरफोन्स 53dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और 45ms लो लेटेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं। Buds Air 7 Pro में AI फीचर्स जैसे AI Live Translator, Face to Face Translator और AI Inquiry शामिल हैं। खास बात ये है कि ईयरफोन्स अप्रैल में चीन में पहली बार पेश किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Buds Air 7 Pro की भारत में कीमत 5,499 रुपये है। ये फियरी रेड, ग्लोरी बेज, मेटैलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। इन्हें ऑफिशियल ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Myntra और कुछ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

    Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme Buds Air 7 Pro में ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन है और 11mm और 6mm डुअल-डैक ड्राइवर सेटअप है। इनमें सिक्स-माइक AI-बैक्ड नॉइस कैंसिलेशन सिस्टम है और 53dB ANC को सपोर्ट करते हैं।

    Realme Buds Air 7 Pro में Hi-Res Audio Wireless सर्टिफिकेशन और LHDC ऑडियो कोडेक सपोर्ट है। TWS इयरफोन्स में Swift Pair, Bluetooth 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी है। ये 45ms लो लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं, जो ऑडियो-विज़ुअल लैग को कम करता है। ईयरफोन्स में IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है।

    नए Realme Buds Air 7 Pro में AI फीचर्स जैसे AI Live Translator शामिल हैं, जहां यूजर्स Gemini AI वॉयस असिस्टेंट के जरिए लाइव ट्रांसलेशन पा सकते हैं। Face to Face ट्रांसलेटर फीचर रियल-टाइम बातचीत ट्रांसलेशन और वॉयस ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा देता है, जबकि AI Inquiry टूल Google Gemini का एक्सेस देता है।

    Realme Buds Air 7 Pro केस के साथ सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक चलते हैं। वहीं, LHDC के साथ टोटल प्लेबैक टाइम 28 घंटे हो जाता है। हालांकि, 10 मिनट की क्विक चार्ज से 11 घंटे का यूसेज मिलता है। चार्जिंग केस USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। ये लगभग 4.89 ग्राम का है। हर ईयरफोन का वजन लगभग 4.89 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स