Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले सामने आए डिजाइन और कलर ऑप्शन

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:00 PM (IST)

    Realme GT 7 सीरीज भारत और ग्लोबल मार्केट में 27 मई को लॉन्च होने हैं। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T पेश किए जाएंगे। ये स्मार्टफोन Realme GT 6 सीरीज को रिप्लेस करेंगे। रियलमी के ये स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे।

    Hero Image
    Realme GT 7 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 स्मार्टफोन भारत में 27 मई को लॉन्च होना है। इसी दिन कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी इस फोन को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के दो फोन Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन पेश किए जाएगा। रियलमी का यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Realme GT 6 सीरीज को रिप्लेस करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी है। अब अमेजन पर लाइव हुए लैंडिंग पेज से अपकमिंग Realme GT 7T स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन के बारे पता चलता है।

    तीन कलर ऑप्शन में आएगा Realme GT 7T

    Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Realme GT 7T स्मार्टफोन तीन कलर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही इस फोन के डिजाइन के बारे में भी जानकारी सामने आई है। इस फोन को टीज करते हुए कंपनी ने “Power That Never Stops” कैप्शन लिखा है। रियलमी का यह फोन ब्लैक, ब्लू और यल्लो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। इस फोन के यल्लो वेरिएंट में वर्टिकल ब्लैक स्ट्रिप के साथ रियलमी की ब्रांडिंग देखने को मिलते हैं।

    Realme GT 7T स्मार्टफोन में लार्ज स्क्वायर मॉड्यूल मिलता है। इस फोन में डुअल लेंस के साथ रिंग-लाइक LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन में USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर, SIM ट्रे दिया गया है। Realme GT 7 में भी ऐसा ही डिजाइ देखने को मिलेगा। संभव है कि कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन थोड़ा अलग होगा।

    Realme GT 7T: क्या होगा खास?

    Amazon की लिस्टिंग से फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि लॉन्च से पहले Realme GT 7T स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट हो चुका है। Geekbench की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Realme GT 6T को क्वालकॉम के Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया था।

    Realme GT 7 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले वर्जन को कंपनी ने 100 वॉट चार्जिंग के साथ पेश किया था। अपकमिंग Realme GT 7T स्मार्टफोन की कीमत सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें: Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन भारत में स्टायलस सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

    comedy show banner
    comedy show banner