Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन भारत में स्टायलस सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

    Updated: Mon, 12 May 2025 01:00 PM (IST)

    Alcatel भारत में एक बार फिर से वापसी करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में स्टायलस सपोर्ट के साथ रिलीज किया जाएगा। इस अपकमिंग फोन के बॉक्स की इमेज सामने आई है जिसमें लिखा है कि Alcatel फ्रांस की कंपनी है। फोन के बॉक्स से पता चलता है कि इसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

    Hero Image
    Alcatel V3 Ultra भारत में जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Alcatel भारत में एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। कंपनी Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंपनी लगातार टीक कर रही है। इस अपकमिंग फोन के बॉक्स से पता चलता है कि Alcatel फ्रैंच कंपनी है, जो भारत में फिर से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि यह अपकमिंग फोन स्टायलस सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alcatel V3 Ultra की खूबियां

    अपकमिंग Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस फोन के बॉक्स की फोटो जरूर सामने आई है। इस का बॉक्स ब्लैक कलर का है, जिसमें लिखा गया है कि Alcatel फ्रांस की कंपनी है।

    इसके बॉक्स में स्कैच से फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। इस फोन के रियर पैनल में राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें तीन कैमरा लेंस और एक फ्लैशलाइट दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट की बात करें Alcatel V3 Ultra में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इस स्कैच के साथ-साथ स्टायलस भी देखने को मिल रहा है। Alcatel India ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए स्टायलस होने की बात कंफर्म की है। स्टायलस फोन के साथ मिलेगा या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है।

    रिपोर्ट्स की माने तो Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन का लुक पिछले साल लॉन्च हुए TCL 50 Pro NxtPaper की तरह हो सकता है। इस फोन के साइड बटन टीसीएल के फोन की तरह होंगे। इसमें वॉल्यूम और पावर बटन के साथ एक नया बटन मिलेगा, जो NxtPaper Key की तरह काम करेगा।

    TCL 50 Pro NxtPaper के NxtPaper Key की बात करें तो यह टू-स्टेज स्लाइडर है। यह स्लाइड करने पर डिस्प्ले को मोनोक्रोम इंक मोड में टर्न कर देता है। इस मोड में आइकन वायरफ्रेम स्टाइल में दिखते हैं और नोटिफिकेशन म्यूट हो जाते हैं। इसके साथ ही यह बैटरी लाइफ के बढ़ाने में भी हेल्प करता है।

    Alcatel India ने फिलहाल इस अपमकिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी नहीं दी है। संभव है कि आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन की खूबियों को लेकर कुछ और डिटेल्स सामने आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: Sale खत्म होने के बाद भी iPhone 16 यहां मिल रहा सस्ते में, फ्लैट 10 हजार का Discount

    comedy show banner
    comedy show banner