Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के इस स्पेशल एडिशन फोन की बिक्री भारत में शुरू, मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर्स

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:29 PM (IST)

    Realme GT 7 Dream Edition भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर लॉन्च किया गया ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन रेसिंग ग्रीन कलर और सिल्वर विंग्स लोगो के साथ आता है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 49999 रुपये रखी गई है। फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है और ये 120W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।

    Hero Image
    Realme GT 7 Dream Edition की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 Dream Edition की सेल अब भारत में लाइव है। इसकी सेल 13 जून शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मई के आखिरी हफ्ते में वनिला Realme GT 7 और Realme GT 7T के साथ लॉन्च हुआ था। Realme GT 7 Dream Edition को Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर पेश किया गया है। इसमें यूनिक Aston Martin रेसिंग ग्रीन कलर है और रियर पैनल पर ऑटोमोबाइल ब्रांड का सिल्वर विंग्स एम्ब्लेम शामिल है। Realme GT 7 Dream Edition की स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड Realme GT 7 जैसी ही हैं। इसका एकमात्र अंतर ये है कि इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 Dream Edition की भारत में कीमत

    Realme GT 7 Dream Edition भारत में Realme India वेबसाइट और Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 रुपये है और ये Aston Martin रेसिंग ग्रीन शेड में उपलब्ध है। आप इसे Realme के मेनलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

    लॉन्च ऑफर के तौर पर, Realme 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स दे रहा है और नो-कॉस्ट EMI 4,167 रुपये प्रति महीने से शुरू है। इस बीच, 13 जून से 19 जून के बीच खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल की कॉम्प्लिमेंट्री एक्स्ट्रा स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगी। ग्राहक पुराने हैंडसेट्स एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक का बोनस डिस्काउंट और 47,499 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं।

    Realme GT 7 Dream Edition के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme GT 7 Dream Edition, Realme और Aston Martin Aramco Formula One Team की कोलैबोरेशन का रिजल्ट है। इसमें बैक पर Aston Martin का सिल्वर विंग्ड एम्ब्लेम है और ये ब्रांड के F1 कार्स से इंस्पायर्ड रेसिंग ग्रीन शेड में आता है। डिजाइन में एयरोडायनामिक फ्लो लाइन्स भी हैं, जो एयरफ्लो ट्रेल्स को रिप्रेजेंट करती हैं। हैंडसेट एक एक्सक्लूसिव कलेक्टर्स बॉक्स में पैक किया गया है, जिसमें स्पेशली डिजाइन्ड Silver Wing केस और रेस कार-इंस्पायर्ड SIM इजेक्टर पिन शामिल है।

    Realme GT 7 Dream Edition में स्पेशल Aston Martin UI थीम भी मिलती है। डिजाइन के अलावा, फोन की हार्डवेयर डिटेल्स स्टैंडर्ड Realme GT 7 जैसी ही हैं। इसमें 6.78-इंच का 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और ये MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट से पावर्ड है। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है।

    रियर पर, Realme GT 7 Dream Edition में 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 1.56-इंच कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन IP69-रेटेड बिल्ड के साथ आता है और कई AI-बेस्ड फीचर्स ऑफर करता है। इसमें 7,000mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: Google ने दी कर्मचारियों को चेतावनी- तीन दिन ऑफिस आकर काम करें या छोड़ दे नौकरी