Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme कल लॉन्च करेगा अपना पहला AI Smartphone, GT 6 के ये फीचर्स हैं दमदार

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 03:00 PM (IST)

    रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी का पहला एआई फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी कल यानी 20 जून को भारत में Realme GT 6 को लॉन्च कर रही है। इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन 5500mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Realme GT 6 की कल होगी ग्रैंड एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 20 जून को रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी का पहला एआई फोन Realme GT 6 लॉन्च कर रहा है।

    इन फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी हो चुका है। फोन लॉन्च करने से पहले ही कंपनी अपने अपकमिंग डिवाइस को लेकर कई जानकारियां रिवील कर चुकी है-

    Realme GT 6 किन खूबियों के साथ आ रहा है

    प्रोसेसर, रैम-स्टोरेज

    Realme GT 6 को कंपनी मोस्ट एडवांस चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 के साथ ला रही है। यह चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 जैसे ही पावरफुल फीचर्स के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन 4nm प्रॉसेस, LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः चुटकियों में स्मार्टफोन की बैटरी होगी फुल! Realme कर रहा 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम

    बैटरी

    Realme GT 6 को कंपनी एक बड़ी बैटरी के साथ ला रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है अपकमिंग फोन 5500mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन 120वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है।

    कैमरा

    ऑप्टिक्स की बात करें तो Realme GT 6 को कंपनी 50MP Sony LYT-808 OIS कैमरा के साथ ला रही है। फोन 2X टेलीफोटो लेंस और Pro-XDR Display के साथ लाया जा रहा है। फोन सुपरनाइटस्कैप मोड के साथ लाया जा रहा है। फोन 2x पोर्ट्रेट मोड के साथ लाया जाएगा।

    Realme GT 6 की लॉन्च डिटेल्स

    मॉडल- Realme GT 6

    वेबसाइट- फ्लिपकार्ट

    लॉन्च डेट- 20 जून 2024, दोपहर 1:30PM

    ये भी पढ़ेंः बेहतरीन परफॉरमेंस देता है realme GT 6; बैटरी, VC कूलिंग और चार्जिंग में बेस्ट है AI फ्लैगशिप किलर