Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन परफॉरमेंस देता है realme GT 6; बैटरी, VC कूलिंग और चार्जिंग में बेस्ट है AI फ्लैगशिप किलर

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:29 PM (IST)

    कुछ समय पहले ही रियलमी ने अपने कस्टमर्स के लिए रियलमी GT 6 को लॉन्च किया था। इस फोन में कई ऐसी खूबियां है जो इसे अन्य डिवाइस से अलग बनाती है। इसकी बैटरी VC कूलिंग और चार्जिंग तकनीकी इसी इस प्राइस रेंज की लिस्ट में टॉप पर पहुंचाती है। यहां हम आपको बताएंगे कि क्यों इस डिवाइस को AI फ्लैगशिप किलर कहा जा रहा है।

    Hero Image
    realme GT 6 में मिलती है बेहतरीन बैटरी और कई खास फीचर, यहां जानें डिटेल

    आईएएनएस, नई दिल्ली। मोबाइल फोन हमारे डेली लाइफ के लिए आवश्यक हैं, जो हमारी जरूरतों के हिसाब से हमारे लिए काम करता है। कंपनी अपनी हमारी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन परफॉर्मेस और लंबी बैटरी लाइफ की मांग को पूरा करने के लिए नए फोन तैयार करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में रियलमी GT 6 को लॉन्च किया था , जो एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। ये AI फ्लैगशिप डिवाइस बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो आपकी सारी जरूरतों को पूरी करता है। GT 6 में पावर अपनी खास तीन क्वालिटी के लिए जाना जाता है, जो इसे AI फ्लैगशिप किलर बनाता है। इसमें बैटरी, VC कूलिंग और चार्जिंग तकनीकी शामिल है।

    बेजोड़ बैटरी लाइफ

    • GT 6 में एक पोर्टेबल पावर बैंक के बराबर 5500mAh की बैटरी है। ये बैटरी आपको पूरे दिन कनेक्टेड और प्रोडक्डिव रहने में मदद करती है।
    • इससे चार्जर की लगातार जरूरत खत्म हो जाती है। चाहे आप काम कर रहे हों, स्ट्रीमिंग कर रहे हों या वीडियो चैटिंग कर रहे हों, GT 6 को खास तरह से डिजाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें - Apple ने AirPods को भी दिया नया अपडेट, जेस्चर कंट्रोल और वॉयस क्लैरिटी के साथ होंगे पहले से बेहतर

    तेज गति से चार्जिंग

    • GT 6 में 120W SUPERVOOC चार्जिग तकनीक है, जो कुछ मिनट में ही आपके डिवाइस को पूरा चार्ज कर सकती है।
    • इसमें दोहरा सेल डिजाइन दिया गया है, जिसकी बदौलत बैटरी को केवल 10 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देती है।
    • यूजर चाहते हैं कि उनके डिवाइस लंबे समय तक चलें, ऐसे में GT 6 की बैटरी 1600 चार्ज साइकिल के बाद भी अपनी क्षमता का 80% से ज़्यादा बनाए रखने में सक्षम बताई जा रही है, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से दोगुना है।

    इसका मतलब है कि बैटरी लगभग चार साल तक अच्छी लाइफ दे सकती है। यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने फोन को लंबे समय तक रखना पसंद करते हैं।

    तेज गति से चार्जिंग

    • GT 6 में 120W SUPERVOOC चार्जिग तकनीक है, जो कुछ मिनट में ही आपके डिवाइस को पूरा चार्ज कर सकती है।

    इसमें दोहरा सेल डिजाइन दिया गया है, जिसकी बदौलत बैटरी को केवल 10 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देती है।

    बेहतरीन कूलिंग सिस्टम

    • बैटरी के साथ GT 6 में आइसबर्ग वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस सिस्टम में 10,014 वर्ग मिलीमीटर का बड़ा 3D टेम्पर्ड डुअल वेपर चैंबर (VC) है, जो गर्मी को काफी हद तक कम करता है।
    • गेमिंग जैसे कठिन कामों के दौरान भी फोन ज्यादा गरम हुए बिना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है।
    • GT 6 कूलिंग मटीरियल की कुल 9 परतों का उपयोग करता है, जिससे इसका कूलिंग सिस्टम अब तक का सबसे बेहतर विकल्प है।

    स्मार्ट चार्जिंग तकनीक

    • GT 6 में स्मार्ट चार्जिंग जैसी इंटेलिजेंट सुविधाएं भी शामिल हैं। यह तकनीक बैटरी की सेहत पर नजर रखती है और अत्यधिक तापमान में भी बेस्ट परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी के लिए चार्जिंग स्पीड को एडजस्ट करती है।
    • इससे आपकी बैटरी जल्दी और सुरक्षित रूप से चार्ज होती हैऔर इसका जीवनकाल बढ़ जाता है।
    • अपनी बैटरी, अविश्वसनीय रूप से तेज चार्जिंग, अभिनव कूलिंग सिस्टम और बैटरी हेल्थ पर ध्यान देने के साथ, realme GT 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के मानकों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें - WWDC 2024: चेहरे पर मुस्कान लिए 13 साल के इस भारतीय बच्चे ने खिंचवाई Tim Cook के साथ फोटो, इवेंट में मिशन किया पूरा