Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    realme C3 ओपन सेल में 21 फरवरी तक हुआ उपलब्ध, मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 04:26 PM (IST)

    realme India के CEO माधव सेठ ने दावा किया है कि realme C3 की भारी डिमांड को देखते हुए इसकी ओपन सेल की घोषणा कर दी गई है ...और पढ़ें

    realme C3 ओपन सेल में 21 फरवरी तक हुआ उपलब्ध, मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी realme ने कुछ ही दिन पहले भारतीय मार्केट में अपना नया हैंडसेट C3 लॉन्च किया था। realme C3 को भारतीय मार्केट में 21 फरवरी तक के लिए ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com से खरीदा जा सकेगा। realme India के CEO माधव सेठ ने दावा किया है कि realme C3 की भारी डिमांड को देखते हुए इसकी ओपन सेल की घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    realme C3 के कीमत: इस फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6,999 है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। इसे 21 फरवरी तक Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकेगा। ऐसे में 21 फरवरी के बाद इसे फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे फ्रोजन ब्लू और ब्लेजिंग रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

    realme C3 के ऑफर्स: अगर ग्राहक MobiKwik से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 100 फीसद तक का SuperCash मिलेगा। यह अधिकतम ₹500 होगा। वहीं, जियो यूजर्स ₹7,550 तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक यूजर्स को ₹2,200 के 22 इंस्टैंट कैश वाउचर्स के तौर पर दिया जा रहा है। प्रति वाउचर की कीमत ₹100 होगी। इसके अलावा ₹5,350 के पार्टनर वाउचर बेनिफिट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें ₹1,000 का Myntra, ₹1,500 का Easemytrip, ₹300 तक का Fasoos, Zoomcar का ₹2,000 या 20 फीसद ऑफ (जो भी कम हो) और ₹500 तक के Oyo Rooms वाउचर्स मौजूद हैं। उपरोक्त ऑफर्स realme.com पर लिस्टेड हैं।

    अब आते हैं Flipkart के ऑफर्स पर। इसके तहत Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अल्टीमेट कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा No cost EMI का विकल्प भी मौजूद है अगर आप Flipkart Axis Bank के कार्ड के तहत शॉपिंग करते हैं तो।