Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे 1,699 में; 50 घंटे तक चलेगी बैटरी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    Realme Buds T200 TWS ईयरबड्स भारत में गुरुवार को Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G के साथ लॉन्च हुए। बड्स की कीमत 1999 रुपये रखी गई है। Realme Buds T200 में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं और ये 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

    Hero Image
    Realme Buds T200 को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Buds T200 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। चाइनीज टेक ब्रांड की ये नई ऑडियो ऑफरिंग Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G के साथ अनवील हुई। TWS ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर्स में आते हैं और इनमें इन-ईयर डिजाइन है। Realme Buds T200 में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं और ये 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। ईयरफोन्स में IP55-रेटेड बिल्ड है, जो स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस ऑफर करता है। Realme का दावा है कि ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Buds T200 की भारत में कीमत

    Realme Buds T200 ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। ये ड्रीमी पर्पल, मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट, और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स 1 अगस्त से कंपनी वेबसाइट, Flipkart और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर, शॉपर्स 300 रुपये के बैंक-बेस्ड डिस्काउंट के साथ Realme Buds T200 को 1,699 में खरीद पाएंगे।

    Realme Buds T200 के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme Buds T200 ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं, जिनका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz–40,000Hz है। इनमें Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन और LDAC कोडेक सपोर्ट है।

    नॉइज कंट्रोल के लिए, Realme Buds T200 32dB तक ANC और क्वाड-माइक्रोफोन सेटअप ऑफर करते हैं। गेमर्स को 45ms लो-लेटेंसी गेम मोड का फायदा मिलेगा। इनमें Bluetooth 5.4 है और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी है, जो यूजर्स को डिवाइसेज के बीच आसानी से स्विच करने देता है। ये Android और iOS दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर हो सकते हैं और Realme Link ऐप को सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स ऐप-बेस्ड साउंड प्रोफाइल्स और कंट्रोल्स की कस्टमाइजेशन भी देते हैं।

    Realme Buds T200 में IP55 रेटिंग है, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस देती है। ये 3D स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं और टच कंट्रोल्स के साथ बड्स में कॉल्स रिसीव/रिजेक्ट करने और प्लेबैक कंट्रोल करने की सुविधा भी है।

    ANC ऑफ होने पर, Realme Buds T200 सिंगल चार्ज पर केस के साथ 50 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। ANC ऑन होने पर, ये केस के साथ 35 घंटे तक चलने का दावा करते हैं। ईयरबड्स 10 मिनट के चार्ज से 5 घंटे तक का लिसनिंग टाइम देने का वादा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G भारत में हुए लॉन्च, जबरदस्त हैं फीचर्स; जानें कीमत