Move to Jagran APP

Realme 3 का Xiaomi, Samsung और Asus से कड़ा मुकाबला, जानें कौन है किससे बेहतर

यहां हम आपको इन सभी का कंपेरिजन बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए Best Option क्या है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 04:34 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 09:01 AM (IST)
Realme 3 का Xiaomi, Samsung और Asus से कड़ा मुकाबला, जानें कौन है किससे बेहतर
Realme 3 का Xiaomi, Samsung और Asus से कड़ा मुकाबला, जानें कौन है किससे बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में बजट रेंज में कई हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इस क्रम में कंपनी ने हाल ही में Realme 3 को भी उतारा है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे नाइटस्केप मोड के साथ पेश किया गया है। इस मोड के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता फोन है। भारतीय मार्केट में इस फोन को Xiaomi Redmi Note 7, Samsung Galaxy M20 और Asus Zenfone Max M2 से कड़ी टक्कर मिलेगी। यहां हम आपको इन सभी का कंपेरिजन बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए Best Option क्या है।

loksabha election banner

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: कीमत

इस सेगमेंट में सबसे सस्ता फोन Zenfone Max M2 है। इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: सॉफ्वेयर

Galaxy M20 के अलावा सभी स्मार्टफोन्स लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड पाई पर काम करते हैं। Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। वहीं, Redmi Note 7 MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। Zenfone Max M2 भी एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है, लेकिन Galaxy M20 स्मार्टफोन Experience UI v9.5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: डिस्प्ले

Galaxy M20 और Redmi Note 7 का डिस्प्ले चारों फोन्स में सबसे बड़ा है। इनमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। वहीं, Realme 3 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा Zenfone Max M2 में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520x720 है।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: प्रोसेसर

इस सेगमेटं में Galaxy M20 बेहतर है क्योंकि यह फोन नए एक्सीनोस प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं, Realme 3 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, Redmi Note 7 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही Zenfone Max M2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: वेरिएंट्स

Realme 3 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Redmi Note 7, Galaxy M20 और Zenfone Max M2 भी इसी रैम और स्टोरेज कॉम्बीनेशन के साथ आते हैं।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: कैमरा

इस सेगमेंट में Redmi Note 7 पीछे है, क्योंकि इसमें सबसे कम रेजोल्यूशन का कैमरा मौजूद है। Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। Galaxy M20 में भी यही कॉम्बीनेशन मौजूद है। इसके अलावा Zenfone Max M2 में ड्यूल रियर कैमरा का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। Redmi Note 7 की बात करें तो इसके ड्यूल रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ Redmi Note 7 और Realme 3 चारों में सबसे बेहतर हैं। वहीं, Galaxy M20 और Zenfone Max M2 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: बैटरी

इस सेगमेंट में 5000 एमएएच बैटरी के साथ Galaxy M20 टॉप पर है। Realme 3 में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Redmi Note 7 में 4000 एमएएच की और Zenfone Max M2 में भी 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Galaxy M20 को खरीदें यहां से

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A40 और A60 भी जल्द होंगे लॉन्च, कीमत और फीचर्स हुए लीक

Vivo V15 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, Vivo X27 भी किया गया स्पॉट

Facebook Messenger में जुड़ा डार्क मोड फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.