Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Realme 2 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर ओपन सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:58 AM (IST)

    Realme 2 को ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा

    Realme 2 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर ओपन सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने भारतीय मार्केट में पिछले कुछ समय में कई हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी का पहला बजट स्मार्टफोन Realme 1 था। इस फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट Realme 2 सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह फोन किफायती सेगमेंट में पेश किया गया था। इसे फ्लैश सेल के तहत यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अब से Realme 2 को ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 2 की कीमत और ऑफर्स:

    Realme 2 को 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद में इसकी कीमत को बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दिया गया है। यह कीमत इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो Axis बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही मात्र 1 रुपये में 30 दिन के अंदर फोन एक्सचेंज प्लान भी दिया जा रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को फोन खरीदने के 1 महीने के अंदर ही 90 फीसद तक की एक्सचेंज वैल्यू दी जाएगी।

    Realme 2 के फीचर्स:

    इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी का स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है। Realme 2 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही 4230 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    JioRail ऐप से तत्काल टिकट चंद सेकेंड्स में कर सकेंगे बुक, जानें कैसे करेगा काम

    Jio 399 रुपये के रिचार्ज पर दे रहा 399 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

    Xiaomi Redmi Note 7 फरवरी में भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स