Jio 399 रुपये के रिचार्ज पर दे रहा 399 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
जियो यूजर्स को 399 रुपये का प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने पर 399 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा ...और पढ़ें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इसके तहत जियो प्रीपेड यूजर्स को रिचार्ज प्लान पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 399 रुपये का प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराना होगा। ऐसा करने पर जियो यूजर्स को 399 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ उठाने का आज आखिरी दिन है। यहां हम आपको बताएंगे आप 100 फीसद कैशबैक कैसे पा सकते हैं।
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ:
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को My jio ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 399 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
- रिचार्ज करने के बाद आपको इस रिचार्ज का 100 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक कूपन के तौर पर होगा।
- इस कूपन के जरिए यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट AJIO.com से शॉपिंग कर सकते हैं।
- रिचार्ज करने के 72 घंटे बाद यूजर्स के अकाउंट में My Coupons के तहत यह कूपन क्रेडिट कर दिया जएगा।
- आपको बता दें कि कूपन का लाभ उठाने के लिए AJIO से न्यूनतम 1,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी।
जियो 399 रुपये के प्लान में मिल रहे ये बेनिफिट्स:
इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, और एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा लगभग इसी प्राइस रेंज में कंपनी 349 रुपये का प्लान भी उपलब्ध करा रही है। इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।