Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अगस्त में लॉन्च हो सकता है Realme 15T, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत

    Realme ने हाल ही में कंफर्म किया था कि भारत में Realme 15 series जल्द लॉन्च होगी। इस लाइनअप में Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल होंगे। फिलहाल लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि Realme 15T को भी कंपनी इस साल लॉन्च कर सकती है। साथ ही रिपोर्ट में संभावित लॉन्च टाइमलाइन का भी जिक्र किया गया है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    Realme 15T के बारे में जानकारियां सामने आईं हैं। Photo- realme 14T.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में पुष्टि की कि वह जल्द ही भारत में अपनी Realme 15 सीरीज लॉन्च करेगा। इस लाइनअप में बेस Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल होंगे। लॉन्च से पहले, एक नई रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि कंपनी इस साल भारत में Realme 15T भी अनवील कर सकती है। वहीं, रिपोर्ट में इस रूमर्ड फोन के संभावित लॉन्च टाइमलाइन और इसके कलर ऑप्शन्स का हिंट भी दिया गया है। माना जा रहा है कि Realme 15T में 12GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15T इंडिया लॉन्च डिटेल

    91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 15T भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च होगा। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर कथित तौर पर RMX5111 IN है। आपको बता दें कि Realme ने हाल ही में खुलासा किया कि Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। प्रो वेरिएंट को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने के लिए टीज किया गया है जो पहले Pro+ वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव थे।

    Realme 15T के संभावित फीचर्स

    रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 15T 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध होगा। हैंडसेट फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, रिपोर्ट में इस कथित स्मार्टफोन के बारे में दूसरी कोई डिटेल नहीं बताई गई है।

    आपको बता दें कि Realme 14T 5G भारत में अप्रैल में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 8GB + 128GB के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है। ऐसी ही कीमत Realme 15T के लिए भी रखी जा सकती है। ये लाइटनिंग पर्पल, ऑब्सिडियन ब्लैक और सर्फ ग्रीन कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Realme 14T 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी, 120Hz फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन और IP69-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। फोन Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Tech Explained: कैसे केवल एक चेन खींचने से रुक जाती है इतनी बड़ी ट्रेन, इसके पीछे क्या है टेक्नोलॉजी?