Realme का 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स भी
स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द ही Realme 15T लॉन्च करने जा रही है। यह फोन 2 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। इसमें मीडियाटेक चिपसेट और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स होंगे। Realme 15T में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.57 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme जल्द ही एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है जिसे कंपनी Realme 15T के नाम से पेश कर सकती है। कंपनी यह नया फोन Realme 15 सीरीज के तहत पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कहा जा रहा है कि इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन काफी ज्यादा खास होने वाले हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश करेगी, जिसमें मीडियाटेक चिपसेट, AMOLED पैनल और कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं। बता दें कि यह डिवाइस Realme 14T का अपग्रेड होने वाला है। चलिए पहले नए डिवाइस की लॉन्च डेट जानें...
Realme 15T की लॉन्च डेट और कीमत
कंपनी इस डिवाइस को भारत में 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। डिवाइस की संभावित कीमत भी पहले ही सामने आ गई है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Realme 15T के बेस वेरिएंट का प्राइस 20 हजार रुपये के आसपास हो सकता है जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं टॉप-एंड वेरिएंट 25 हजार रुपये से कम में आ सकता है।
Realme 15T के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme के इस डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोन में 6.57-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिवाइस में 6nm मीडियाटेक 6400 मैक्स चिपसेट भी मिल सकता है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है।
7,000mAh की बड़ी बैटरी
फोन में कई खास AI फीचर्स भी मिल सकते हैं जिसमें AI ग्लेयर रिमूवल, AI लाइव फोटो जैसे टूल्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यह फोन 7,000mAh की बैटरी से लैस होगा और इसमें 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकताहै। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।