Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में हो सकते हैं Realme 15 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, 20 हजार से कम हो सकती है बेस वेरिएंट की कीमत

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    Realme 15 सीरीज जुलाई में ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो सकती है। इसमें Realme 15 15 Pro और 15 Pro Lite शामिल हो सकते हैं। Realme 15 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर 6300mAh की बैटरी 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 18000-20000 रुपये हो सकती है।

    Hero Image
    Realme 15 सीरीज जल्द चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 15 सीरीज को जल्द ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अपकमिंग लाइनअप के डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिनमें Realme 15, 15 Pro और 15 Pro Lite वेरिएंट्स शामिल होने का इशारा है। एक टिप्स्टर ने अब नए स्मार्टफोन्स के लिए संभावित लॉन्च टाइमलाइन सजेस्ट किया है। आपको बता दें कि Realme ने जनवरी में भारत में 14 Pro 5G और 14 Pro+ 5G को पेश किया था। इसके बाद मार्च में Pro Lite वेरिएंट आया था। स्टैंडर्ड Realme 14 5G उसी समय चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में डेब्यू हुआ, हालांकि ये इंडिया में नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15 सीरीज के जुलाई में लॉन्च होने की है उम्मीद

    अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के X पोस्ट के मुताबिक, Realme 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। टिप्स्टर ने सटीक लॉन्च डेट या आने वाले हैंडसेट्स के नाम नहीं बताए, लेकिन एक और टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने कहा कि पूरी सीरीज की जगह अगले महीने Realme 15 लाइनअप के एक या दो मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं।

    Realme 15 Lite के इंडिया वेरिएंट की डिटेल्स

    हाल ही में Xpertpick की रिपोर्ट में दावा किया गया कि Realme 15 Lite का इंडियन वेरिएंट मॉडल नंबर RMX5000 के साथ आएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि हैंडसेट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध होगा। ये डार्क पर्पल, स्पीड ग्रीन और विक्ट्री गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है।

    Realme 15 Pro भारत में इन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है

    एक और रिपोर्ट में सजेस्ट किया गया था कि Realme 15 Pro, जिसका मॉडल नंबर RMX5101 है, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। Pro वेरिएंट फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में मिलने की संभावना है।

    Realme 15 5G की कीमत

    इसके अलावा, Realme 15 5G, जिसका मॉडल नंबर RMX5106 है, जल्द इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है। हैंडसेट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है। इसकी कीमत 18,000 से 20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    Realme 15 5G के फीचर्स

    Realme 15 5G फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेलवेट ग्रीन कलर शेड्स में ऑफर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 6,300mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। हैंडसेट में 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Nothing के अपकमिंग Phone 3 में मिलेगा नया 'Glyph Matrix' इंटरफेस, हट रहा है पुराना डिजाइन