Nothing के अपकमिंग Phone 3 में मिलेगा नया 'Glyph Matrix' इंटरफेस, हट रहा है पुराना डिजाइन
Nothing Phone 3 1 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा। साथ ही इसमें 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी हो सकती है। नया Glyph Matrix इंटरफेस रियर में LED डॉट-मैट्रिक्स पैनल के साथ आएगा। ये पुराने Glyph Interface को रिप्लेस करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing का अपकमिंग फ्लैगशिप Phone 3, 1 जुलाई को अनवील होगा। ऑफिशियल रिवील से पहले, Carl Pei की कंपनी हैंडसेट के नई डिटेल्स धीरे-धीरे शेयर कर रही है। चिपसेट और सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी कंफर्म करने के बाद, Nothing ने अफकमिंग फोन के लिए नया टीजर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें Glyph Interface को रिप्लेस करने वाले नए फीचर को दिखाया गया है। अपकमिंग हैंडसेट के रियर पैनल पर नया LED एलिमेंट होगा, जो Asus ROG सीरीज फोन्स जैसा है।
Glyph Matrix इंटरफेस
Nothing ने X पर बताया कि Phone 3 के रियर में 'Glyph Matrix' इंटरफेस होगा, जो Nothing Phone 2 और Phone 1 से अलग है। नया LED इंटरफेस पुराने Glyph इंटरफेस को रिप्लेस करेगा। Glyph LED की जगह, नया फोन रियर पैनल के टॉप राइट कॉर्नर में डॉट-मैट्रिक्स पैनल यूज करता दिखाई दे रहा है।
When light becomes language.
— Nothing (@nothing) June 19, 2025
Introducing the Glyph Matrix.
Phone (3). 1 July. pic.twitter.com/YtlPDIlMO6
Glyph Matrix एनिमेशन्स, संभवत: कॉल नोटिफिकेशन्स, बैटरी लेवल, टाइम और दूसरे अलर्ट्स दिखा सकता है। Asus के गेमिंग ROG फोन्स के रियर पैनल पर भी मिनी-LEDs के साथ डॉट-मैट्रिक्स सिस्टम एनिमेशन्स और इंटरैक्शन्स के लिए होता है।
Nothing Phone 3 के डिजाइन के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी अननोन हैं, लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी और टीजर्स शेयर कर सकती है।
Nothing Phone 3 अब तक मिली डिटेल
Nothing Phone 3, 1 जुलाई को Nothing Headphone 1 के साथ लॉन्च होगा। नया हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा। Nothing ने डिवाइस के लिए 5 साल के Android OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैचे का वादा किया है।
लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होगा। बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh से ज्यादा होने की उम्मीद है। फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। Nothing Phone 3 की कीमत करीब GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।