Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme कल लॉन्च करेगा 7000mAh बैटरी वाले दो 5G फोन, दमदार प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई कमाल फीचर्स

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    Realme कल 24 जुलाई को Realme 15 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme 15 Pro 5G की अनुमानित कीमत लगभग 35000 रुपये और Realme 15 5G की कीमत 18000 से 20000 रुपये के बीच हो सकती है। Realme 15 सीरीज में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन 140Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की ब्राइटनेस जैसे फीचर्स होंगे।

    Hero Image
    Realme कल लॉन्च करेगा 7000mAh बैटरी वाले दो 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Realme आपके लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। जी हां, Realme कल यानी 24 जुलाई को अपनी Realme 15 सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च करने जा रहा है। ये दोनों फोन कल शाम 7:00 बजे लॉन्च होंगे। इस इवेंट को Realme के आधिकारिक चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि इन दोनों डिवाइस में कई कमाल के AI फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ये फोन डिस्प्ले, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में बेहद जबरदस्त होने वाले हैं। आइए इन दोनों डिवाइस के बारे में जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि इनकी संभावित कीमत क्या हो सकती है।

    Realme 15, Realme 15 Pro की संभावित कीमत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 15 Pro 5G की कीमत लगभग 35,000 रुपये हो सकती है। जबकि Realme 15 5G की कीमत 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।

    Realme 15 सीरीज के फीचर्स

    Realme 15 सीरीज की सबसे खास बात इसका डिस्प्ले हो सकता है, जहां दोनों डिवाइस में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है। इसके साथ ही डिवाइस में 140Hz का रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की हाई ब्राइटनेस और AMOLED पैनल हो सकता है।

    इसके साथ ही ये दोनों डिवाइस गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं। इसके साथ ही दोनों मॉडल्स को IP69 रेटिंग भी मिल सकती है।

    दमदार चिपसेट

    Realme 15 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट मिल सकता है जो 4nm प्रोसेस पर बना होगा। कंपनी का कहना है कि यह चिप 1.1 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर किया है और डिवाइस में GT Boost 3.0 और गेम कोच 2.0 जैसे कई शानदार AI वाले गेमिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जबकि नॉन प्रो Realme 15 5G में पावरफुल MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट मिल सकता है। दोनों डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर चलने की संभावना है।

    बड़ी बैटरी

    बैटरी के मामले में दोनों ही फोन काफी बेहतर हो सकते हैं। रियलमी दोनों डिवाइस के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7000mAh की बैटरी दे सकता है। प्रो मॉडल में सिंगल चार्ज पर 113 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है। इसके साथ ही इन दोनों डिवाइस में कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी रहने वाली है।

    जहां प्रो वेरियंट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ AI बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं नॉन प्रो रियलमी 15 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Realme 15 और 15 Pro स्मार्टफोन 24 जुलाई को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स