Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 14x 5G: 6000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा सस्ता फोन, पानी-धूल से भी रहेगा सेफ

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 09:00 PM (IST)

    Realme 14x 5G रियलमी कम कीमत में 18 दिसंबर को भारतीय मार्केट में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन के बारे में खूबियों की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 44W वाली 6000 mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन IP69 की रेटिंग के साथ सबसे सस्ता होगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन होंगे।

    Hero Image
    जल्द लॉन्च होने वाला है रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme भारतीय बाजार में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। अपकमिंग Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इसमें IP69 रेटिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इसकी ज्यादातर खूबियों की डिटेल सामने आ चुकी है। फोन को कंपनी कम कीमत में लेकर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च डेट और डिजाइन

    फोन 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Realme 14x 5G को सोशल मीडिया पर टीज किया गया है। जहां इसके फ्लैट-फ्रेम डिजाइन और शानदार डायमंड-कट ग्रेडिएंट बैक पैनल का खुलासा हुआ है। डिवाइस में एक रैक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल भी होगा। इसे तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है, जो कि ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर हैं।

    वेरिएंट और स्टोरेज ऑप्शन

    14x 5G स्मार्टफोन तीन रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप-टियर मॉडल शामिल होगा। फोन 6GB + 128GB, 8GB+128GB वेरिएंट में भी एंट्री लेगा।

    डिस्प्ले और ड्यूरेबिलिटी

    फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD होगा, जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए एकदम सही है। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इसे IP69 की रेटिंग मिली होगी। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि सेंसर कितने मेगापिक्सल के होंगे, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी सेंसर को लेकर भी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। 

    बैटरी और फीचर्स

    फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें साइड में पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है। रियलमी का दावा है कि इस फोन के जीरो से 50 प्रसेंट चार्ज होने में 38 मिनट का समय लगेगा। इसके साथ ही 100 प्रसेंट चार्ज होने में फोन को 93 मिनट का वक्त लगेगा।

    कीमत और अवेलेबिलिटी

    अपकमिंग स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Realme 14x 5G का दावा है कि यह डिवाइस दुनिया का सबसे सस्ता IP69-रेटेड स्मार्टफोन हो सकता है। यह Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- 300 रुपये से कम में बेस्ट प्रीपेड प्लान, Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए हैं बेस्ट