Realme 14T भारत में इस दिन होगा लॉन्च, पूल में गिरने पर भी नहीं होगा खराब; 50MP का कैमरा भी
Realme 14T की लॉन्च डेट को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन्स और डिजाइन को भी रिवील कर दिया है। फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स और अवेलिबिलिटी डिटेल भी कंपनी ने बता दी है। Realme 14T को भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक X पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने आखिरकार Realme 14T के लिए भारत में लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा किया है। स्मार्टफोन की मेजर स्पेसिफिकेशन्स और अवेलिबिलिटी डिटेल भी सामने आई है। इस बीच, हाल की लीक और रिपोर्ट्स में हैंडसेट की संभावित कीमत का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में देश में Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Realme 14 Pro Lite 5G हैंडसेट शामिल था। वहीं, Realme 14x 5G को दिसंबर 2024 में पेश किया गया था।
Realme 14T की लॉन्च डेट, कलर ऑप्शन्स और अवेलिबिलिटी
Realme ने एक X पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि Realme 14T भारत में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगा। ये फोन देश में Flipkart और Realme India ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को साटन इंक, सिल्कन ग्रीन और वायलेट ग्रेस कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।
Realme 14T का डिजाइन और फीचर्स
कंपनी का दावा है कि Realme 14T में साटन-इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। हैंडसेट के रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक थोड़ा उभरा हुआ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। इस मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी LED फ्लैश यूनिट शामिल है। फोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं। फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स हैं, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप पर सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया गया है।
Realme 14T में सेगमेंट का सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले होने का दावा किया गया है, जो 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्क्रीन 111 परसेंट DCI-P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करती है और इसमें TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन है, जो रात में आंखों पर कम तनाव के लिए मददगार है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme 14T में 50-मेगापिक्सल का AI-बैक्ड मेन रियर कैमरा सेंसर होगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 54.3 घंटे तक कॉल टाइम, 17.2 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग और 12.5 घंटे तक गेमिंग ऑफर कर सकता है।
Realme 14T की थिकनेस 7.97mm होगी। ये IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स को सपोर्ट करता है।
Realme 14T की संभावित कीमत
एक पुरानी लीक के मुताबिक, Realme 14T की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 आ रहा है 23 अप्रैल को, लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी जानकारियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।