Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Realme GT 7 आ रहा है 23 अप्रैल को, लॉन्च से पहले सामने बड़ी जानकारियां

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:00 PM (IST)

    Realme GT 7 को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग 23 अप्रैल को चीन में की जाएगी। फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग फोन के डिजाइन का खुलासा किया है। साथ ही इसके कलर ऑप्शन्स और मेजर स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल पोस्टर से ये भी पता चला है कि फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आएगा।

    Hero Image
    Realme GT 7 को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने चीन में 23 अप्रैल को होने वाले लॉन्च से पहले GT 7 हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा किया है। कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन्स और इसके कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल पोस्टर के मुताबिक, Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर होगा और 8.25mm थिक बॉडी में 7,200mAh की बैटरी होगी। इसके Realme GT 7 Pro मॉडल में शामिल होने की उम्मीद है, जिसे नवंबर 2024 में देश में पेश किया गया था। आइए जानते हैं डिटेल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 का डिजाइन और कलर ऑप्शन

    Realme GT 7 के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कंपनी ने Weibo पोस्ट में किया है। हैंडसेट को ग्रैफेन आइस (नीला), ग्रैफेन स्नो (सफेद) और ग्रैफेन नाइट (काला) कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। ब्लू वेरिएंट में ऑरेंज पावर बटन और रियर कैमरा आइलैंड के चारों ओर ऑरेंज लाइनिंग है। वहीं, ब्लैक वर्जन में गोल्डन पावर बटन के साथ-साथ रियर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर गोल्डन लाइनिंग दिखाई दे रही है।

    इससे पहले, कंपनी ने पुष्टि की थी कि Realme GT 7 में ग्रैफेन-कोटेड फाइबरग्लास बैक पैनल होगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये बेहतर थर्मल कंडक्टिविटी ऑफर करता है।

    तस्वीरों से पता चलता है कि Realme GT 7 में बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर थोड़ा उठा हुआ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी LED फ्लैश यूनिट है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट एज पर रखा गया है। वहीं, बॉटम एज पर USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिखाई दिया है।

    कंपनी की एक और वीबो पोस्ट पुष्टि करती है कि Realme GT 7 1.3mm पतले बेजल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले और फ्रंट कैमरे के लिए टॉप में एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट के साथ आएगा। हाल ही में लीक से पता चला है कि इसमें आई प्रोटेक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक कस्टमाइज़्ड BOE पैनल मिलेगा।

    Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,200mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि हुई है। इसकी थिकनेस 8.25 मिमी और वजन 203 ग्राम होने की भी पुष्टि हुई है।

    यह भी पढ़ें: Realme के इन दो नए फोन्स की सेल भारत में शुरू, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये; जानें ऑफर्स