Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Real Leap Days sale में Realme 3 Pro को फ्री में खरीदने का मौका, पढ़ें अन्य शानदार बेनेफिट्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jun 2019 10:26 AM (IST)

    Realme ने Real Leap Days sale के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ टीम-अप किया है। सेल 27 जून से 30 जून तक चलेगी।

    Real Leap Days sale में Realme 3 Pro को फ्री में खरीदने का मौका, पढ़ें अन्य शानदार बेनेफिट्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने Real Leap Days sale के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ टीम-अप किया है। इस सेल में Realme इच्छुक खरीदारों को 5 स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही है। Realme के इन ऑफर्स के साथ Flipkart Rs 99 में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें खरीदारों को एक्सीडेंटल स्क्रीन डैमेज, वाटर डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सम्बंधित परेशानियों के लिए सिक्योरिटी मिलती है। सेल 27 जून से 30 जून तक चलेगी। Flipkart के लैंडिंग पेज के अनुसार, यह Realme पर अब तक की सबसे बड़ी सेल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने यह भी बताया है की Rs 1000 तक के डिस्काउंट के साथ, वो खरीदारों को Mobikwik पर 15 प्रतिशत सुपरकैश भी देगी। कंपनी सेल के भाग के रूप में Realme 3 Pro फ्री में दे रही है। हालांकि, Rs 1000 का डिस्काउंट, Mobikwik कैशबैक और Realme 3 Pro को फ्री में खरीदने का मौका सिर्फ Realme.com पर उपलब्ध है। इसका मतलब है की आपको ये तीनों बेनिफिट्स Realme.com से खरीद पर मिलेंगे।

    अब एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात तो हो गई, अब जानते है इस सेल में मिल रही 5 डील्स के बारे में:

    Realme 3 Pro

    Real Leap Days Sale में पहली डील इस फोन पर मिल रही है। कंपनी फोन की असल कीमत पर सीधा डिस्काउंट तो नहीं दे रही है, लेकिन खरीदार बैंक ऑफर्स और फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर्स का इस्तेमाल कर के फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ, फ्लिपकार्ट Realme 3 Pro के 6GB रैम वैरिएंट पर नो कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रहा है।

    Realme 2 Pro

    Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार, तीनों वैरिएंट्स- 4GB रैम, 6GB रैम, और 8GB रैम, डिस्काउंट पर उपलब्ध है। सभी वैरिएंट्स पर Rs 1500 का डिस्काउंट उपलब्ध है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ, यूजर्स बैंक ऑफर्स और फ्लिपकार्ट एक्सचेंज का इस्तेमाल कर कीमत को और कम कर सकते है।

    Realme C1 (2019)

    इस फोन के 2GB रैम वैरिएंट पर Rs 500 का डिस्कांट मिल रहा है। हालांकि, इसके 3GB रैम वैरिएंट पर फ्लैट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। दूसरी डिवाइसेज की तरह, इच्छुक खरीदार अलग-अलग बैंक ऑफर्स और फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर के डिवाइस को कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    Realme 3

    लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट पर कोई सीधा डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। लिस्ट में अन्य ऑफर्स की तरह, यूजर्स बक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर्स का इस्तेमाल कर कुछ पैसे जरूर बचा सकते हैं। Realme 4GB रैम वैरिएंट पर नो कॉस्ट EMI विकल्प भी ऑफर कर रहा है।

    Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Realme C2

    इस सेल की आखिरी डिवाइस के 2GB और 3GB रैम वैरिएंट पर कोई सीधा डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। खरीदार, नो कॉस्ट EMI विकल्प, अलग बैंक ऑफर्स और फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Realme C2 अभी सेल के लिए उपलब्ध भी नहीं है। Flipkart इसकी सेल कल यानि 28 जून को 12PM रखेगा।

    यह भी पढ़ें:

    गेमर्स के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगा नया PUBG, जानें अब तक उपलब्ध जानकारी

    Amazon Mi Days Sale हुई शुरू, Xiaomi के स्मार्टफोन्स से एंड्रॉइड टीवी पर मिल रही बिग डील्स

    सावधान! गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं 2000 से भी ज्यादा Fake ऐप्स